Home News Business

छात्र की मौत का खुलासा नहीं होने पर हंगामा‎

Banswara
छात्र की मौत का खुलासा नहीं होने पर हंगामा‎
@HelloBanswara - Banswara -

    डिप्टी ने परिजनों और ग्रामीणों को नए सिरे से जांच कर दोषियों को गिरफ्तार करने का दिया आश्वासन‎

    चिड़ियावासा‎ सदर थाना क्षेत्र के हड़मतिया‎ गांव में 12 दिसंबर काे 15‎ वर्षीय छात्र पवन पुत्र नाथू‎ डामोर का शव गमछे से नाले ‎ ‎ किनारे पेड़ से लटका मिला था। ‎ ‎ परिजनों ने हत्या की आशंका‎ जताते हुए पूरे मामले का‎ खुलासा करने, दोषियांे को‎ गिरफ्तार करने की मांग की ‎ ‎ थी।इसके बाद पुलिस ने पूरे‎ मामले का जल्द खुलासा करने‎ का आश्वासन दिया था, लेकिन ‎ ‎ उस बात को 40 दिन गुजर‎ जाने के बाद भी कोई निष्कर्ष‎ नहीं निकलने से गुस्साए‎ परिजनों और ग्रामीणों ने बुधवार‎ को गांव में हंगामा कर दिया।‎ साथ ही पुलिस पर निष्क्रियता‎ का आरोप लगाया। पुलिस ने‎ छात्र का मेडिकल बोर्ड से ‎ ‎ पोस्टमार्टम कराया था और इसे हैंगिंग मान रही है, पर कारणों‎ का खुलासा नहीं हो रहा है। जबकि परिजन और ग्रामीण इसे‎ ‎ हत्या करने का अंदेशा जता रहे‎ हैं। इधर, हर रोज बड़ी संख्या‎ में महिला, पुरुष गांव में‎ एकत्रित होकर आक्रोश जता रहे‎ हैं। बुधवार को विरोध प्रदर्शन‎ की सूचना मिलते ही डिप्टी‎ समेत पुलिस जाब्ता पहुंचा।‎ डिप्टी ने पूरे मामले की नए सिरे‎ से जांच कराने का भरोसा दिया।‎ उसके बाद परिजन और ग्रामीण‎ माने। इस दौरान तलवाड़ा प्रधान‎ निर्मला मकवाना, सेनावासा‎ चौकी प्रभारी केशवचंद्र समेत‎ कई लोग मौजूद रहे। गौरतलब‎ है कि 12 दिसंबर को हड़मतिया‎ गांव में 15 वर्षीय छात्र पववन‎ का शव नाले किनारे पेड़ से‎ लटका मिला था। पवन 9‎ दिसंबर को घर से गायब था।‎ दूसरे दिन उसके दादा अमरू‎ डामोर ने सदर थाने में लिखित‎ रिपोर्ट देकर बताया था कि‎ उसका पोता लापता है।‎

    शेयर करे

    More news

    Search
    ×