Home News Business

महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम स्थगित

Banswara
महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम स्थगित
@HelloBanswara - Banswara -

    बांसवाड़ा| महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत,केबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और भंवर सिंह भाटी की माैजूदगी में 13 जून को हाेना तय था। लेकिन प्रशासन से अनुमति नही मिलने पर मूर्ति अनावरण का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। जिसकी तारीख बाद में घाेषित की जाएगी। वागड़ क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह आनंदपुरी ने बताया कि महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित होने के बाद अनावरण के इंतजार में अब करीब एक साल का समय बीत चुका है। लेकिन राजस्थान सरकार की गाइड लाइन के कारण अभी किसी भी तरह के आयोजन पर रोक है। जिसके कारण कलक्टर ने अभी मूर्ति अनावरण कार्यक्रम की स्वीकृति नहीं दी है। उन्होंने सभी से काेरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए महाराणा प्रताप जयंती 13 जून को स्थानीय स्तर पर मनाने की अपील की है। अध्यक्ष के इस निर्णय पर महासभा के सभी पदाधिकारियों ने अपनी सहमति दी है।

    शेयर करे

    More news

    Search
    ×