Home News Business

20 अप्रैल से फिर हो सकती हैंविश्वविद्यालय की परीक्षाएं

Banswara
20 अप्रैल से फिर हो सकती हैंविश्वविद्यालय की परीक्षाएं
@HelloBanswara - Banswara -

गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय की सत्र 2019-20 की बाकी रह गई परीक्षाएं 20 अप्रैल से शुरू हो सकती है। लेकिन यह निर्णय सरकार के लॉकडाउन के 14 अप्रैल तक फैसले के बाद ही लिया जाएगा। परीक्षा का नया टाइम टेबल परीक्षा विभाग ने कुलपति प्रो. कैलाश सोडाणी के मार्गदर्शन में ऑनलाइन तैयार कर लिया है। परीक्षा नियंत्रक डाॅ. नरेन्द्र पानेरी ने बताया कि विश्वविद्यालय ने तैयारियां पूर्ण कर ली है, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों मे राज्य व केंद्र सरकार के आगामी निर्देशों के अधीन समस्त निर्णय रहेंगे। ऐसे में 20 मार्च का बकाया प्रश्न पत्र अब 20 अप्रैल को करवाने की योजना है। इसके बाद क्रम अनुसार ही आगे के इम्तिहान होंगे। सभी पेपर के लिए भी नई तारीख जारी होगी। विधि, बीसीए व योगा के इम्तिहान मई के पहले सप्ताह से प्रारंभ कराए जाएंगे। शिक्षा संकाय की बीएड, बीए बीएड तथा बीएसी बीएड परीक्षाओं के परीक्षा आवेदन भी 20 अप्रैल से किए जा सकेंगे।

शेयर करे

More news

Search
×