Home News Business

भूमिगत बिजली के तार डालने की तकनीक समझने अब एईएन-जेईएन जाएंगे अजमेर

Banswara
भूमिगत बिजली के तार डालने की तकनीक समझने अब एईएन-जेईएन जाएंगे अजमेर
@HelloBanswara - Banswara -

कुछ दिनों पहल बिजली विभाग के एमडी की जनसुनावई में शहर के सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी द्वारा उठाए गए मुद्दों पर अमल होना शुरू हो गया है। अब जल्द ही शहर में बिजली व्यवस्था में सुधार देखा जाएगा। इसके लिए सभापति ने डिस्कॉम के एमडी के सामने शहर में दो जीएसएस लगाने और अंडर ग्राउंड तार डालने की मांग रखी थी। जिसके बाद अब बिजली विभाग ने बड़े प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया। शहर के अंडर ग्राउंड केबल डालने की नई तकनीक समझने के लिए स्थानीय एईएन जेईएन को अजमेर भेजेंगे। सबसे पहले कागदी पिकअप वियर के पास जीएसएस लगाने की स्वीकृति मिल गई है। साथ ही दूसरा जीएसएस लगाने और अंडर ग्राउंड केबल डालने पर भी काम शुरू कर दिया जाएगा। बिजली विभाग के एसई आर आर खटीक ने बताया कि प्रोजेक्ट विभाग के एईएन और जेईएन इसके लिए अजमेर जाएंगे और शहर में लगी अंडर ग्राउंड बिजली के तार की व्यवस्था का जायजा लेंगे।

शेयर करे

More news

Search
×