Home News Business

अनियंत्रित कार सड़क किनारे खाई में पलटी: सरकारी इंस्पेक्टर सहित तीन जख्मी, शराब के नशे में मिले घायल, लोगों ने अस्पताल पहुंचाया

Banswara
अनियंत्रित कार सड़क किनारे खाई में पलटी: सरकारी इंस्पेक्टर सहित तीन जख्मी, शराब के नशे में मिले घायल, लोगों ने अस्पताल पहुंचाया
@HelloBanswara - Banswara -

शराब के नशे में सरकारी महकमे के इंस्पेक्टर ऑडिटर की कार सोमवार शाम को सड़क किनारे 6 फीट गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना में विशेष लेखा परीक्षक सहकारी समितियां कार्यालय के इंस्पेक्टर ऑडिट सहित तीन जनों के घायल होने की जानकारी है। कार में एक महिला भी सवार थी। घायलों में दो जनों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसमें सरकारी अधिकारी भी शामिल है। इससे पहले अनियंत्रित कार सड़क किनारे भुट्‌टे सेंकने वाली झोपड़ी को तोड़ते हुए खाई में गिरी। लोगों की भीड़ ने सभी घायलों को कार से बाहर निकाला। बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंची।


कोतवाली पुलिस ने बताया कि विशेष लेखा परीक्षक सहकारी समितियां कार्यालय के इंस्पेक्टर ऑडिट एवं रघुनाथपुरा कोटपुतली निवासी देवेंद्र पुत्र जगदीश प्रसाद, कोटपुतली निवासी पंकज पुत्र महावीर प्रसाद एवं लोधा निवासी दीपक पुत्र लक्ष्मण को कार दुर्घटना में चोटें आई हैं। इनमें देवेंद्र और पंकज की हालत ज्यादा नाजुक है। वहीं दीपक को हल्की फुल्की चोटें आई हैं। पुलिस ने बताया कि कार चला रहा व्यक्ति शराब के नशे में था। लेकिन, पुलिस ये स्पष्ट नहीं कर पाई की कार कौन चला रहा था। जानकारी में आया है कि देवेंद्र का परिवार यहां लोधा स्थित सरकारी क्वार्टर में रहता था, जो अभी शुक्रवार रात को जयपुर गया है। इसके बाद से घर का माहौल कुछ ठीक नहीं था।

महात्मा गांधी जिला अस्पताल भर्ती इंस्पेक्टर ऑडिटर एवं जूते उतारते नाैकरानी।
महात्मा गांधी जिला अस्पताल भर्ती इंस्पेक्टर ऑडिटर एवं जूते उतारते नाैकरानी।

इधर, मामले में विभाग के उप रजिस्ट्रार (सहकारी समितियां) परेश पंड्या ने बताया कि देवेंद्र उनके कार्यालय में काम करते हैं। वह उदयपुर से लौट रहे हैं। मंगलवार सुबह ही इस बारे में जानकारी दे सकेंगे।

शेयर करे

More news

Search
×