Home News Business

बांसवाड़ा-जयपुर और प्रतापगढ़ के लिए आज से चलेगी दो रोडवेज बसें

Banswara
बांसवाड़ा-जयपुर और प्रतापगढ़ के लिए आज से चलेगी दो रोडवेज बसें
@HelloBanswara - Banswara -

प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ और किशनगढ़ में ही रुकेगी, ऑनलाइन बुक होंगे टिकट


बांसवाड़ा | सरकार ने सीमित मार्गों पर प्रदेश में शनिवार यानी 23 मई से रोडवेज बसों का संचालन करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इसकी ऑनलाइन बुकिंग शुक्रवार से ही शुरू हो जाएगी। उदयपुर जोन में केवल बांसवाड़ा डिपो से रोडवेज की 2 बसों का संचालन करने के निर्देश मिले हैं, इसमें एक बस बांसवाड़ा से जयपुर और दूसरी बांसवाड़ा से प्रतापगढ़ चलेगी। बांसवाड़ा से जयपुर जाने वाली बस रोडवेज डिपो से सुबह 7.30 बजे रवाना होकर शाम 6.30 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह बस बांसवाड़ा-जयपुर के बीच केवल प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ और किशनगढ़ में ही रुकेगी। उसके बाद अगले दिन जयपुर से सुबह 7.30 बजे निकलेगी जो शाम 6.30 बजे बांसवाड़ा आएगी। दूसरी बस बांसवाड़ा से प्रतापगढ़ के लिए सुबह 9 बजे चलेगी, जो कहीं भी बिना रुके सीधे 11 बजे प्रतापगढ़ पहुंचेगी, वहां से 11.30 बजे वापस निकलेगी जो दोपहर डेढ़ बजे बांसवाड़ा आएगी। दूसरे फेरे में बांसवाड़ा से 2 बजे रवाना होगी, जो 4 बजे प्रतापगढ़ पहुंचेगी, वहां से शाम 4.30 बजे निकलेगी जो वापस शाम 6.30 बजे बांसवाड़ा पहुंच जाएगी। टिकट की केवल ऑनलाइन बुकिंग होगी। इसके लिए एप से या फिर ई मित्र से टिकिट बुकिंग करनी होगी। बस स्टैंड पर मास्क पहनने पर ही एंट्री दी जाएगी। साथ ही बस में केवल 30 यात्री ही सफर कर सकेंगे।

शेयर करे

More news

Search
×