Home News Business

घर में पलंग के भीतर से 2.45 लाख बरामद, नशेड़ी राका के ख़िलाफ पहले भी चोरी का मामला है दर्ज

Banswara
घर में पलंग के भीतर से 2.45 लाख बरामद, नशेड़ी राका के ख़िलाफ पहले भी चोरी का मामला है दर्ज
@HelloBanswara - Banswara -

राजतालाब थाने के ठीक सामने स्थित फखरी पेट्रोल पंप से 3.50 लाख रुपए थाने के पीछे रहने वाले राकेश उर्फ राका (30) हरिजन ने चुराए थे। बाबा बस्ती के राकेश ने महज 2 मिनट में बेहद शातिर तरीके से चोरी को अंजाम दिया था। थाने के सामने बड़ी चोरी को अंजाम देकर पुलिस को भी खुली चुनोती दी। पुलिस ने भी इस चुनोती  को स्वीकार करते हुए महज 12 घंटे के भीतर ही राका की पहचान कर फ्कड़ लिया। पुलिस ने रविवार सुबह 9 बजे राका को पुराना बस स्टैंड से गिरफ्तार किया। राकेश की लिया घर से थाने तक पैदल ले गई। राकेश ने चोरी के बाद फहने हुए काले कपड़े और रुपए बाना बस्ती स्थितघर में पलंग में छिपा दिए थे।
पुलिस को राकेश के घर से 2.45 लाख रुपए बरामद हुए हैं। शेष रुपयों की बरामदगी के लिए पुलिस पूछताछ कर रही है। राकेश ने पहले पेट्रोल पंप की रैकी की। उसे पता था कि पंप मालिक शाम के समय नमाज पढ़ने के लिए जाएंगे। शाम 6:45 बजे जैसे ही ऑफिस में कोई नहीं था तो इसकी फायदा उठाते हुए राकेश ने घर जाकर काले रंग की ड्रैस पहनी। इसके बाद मास्क पहनकर पंप पर आकर ऑफ्सि में घूछा पत्थर से लॉक तोड़कर 3.50 लाख रुपए कैश चुरा ले गया। इस केस के खुलासे के लिए खुद डिप्टी सूर्यबीर सिंह ने भी टीम के साथ रात 2:30 बजे तक पंप के आसपास के सीसीटीवी खंगाले।


50 जवानों की 10 टीम बनाई, व्यापारियों ने किया सहयोज
पुलिस थाने के ठीक सामने से 3.50 लाख कैश एक तरह से हमारे लिए बड़ी चुनौती था। हमने उच्चाधिकारियों के निर्देशन में 50 जवानों की 8 से 10 टीमें बनाई संदिग्धों से  पूछताछ शुरू की । रात कि को पेट्रोल पंप के आसपास की दुकानें खुलवाई और 30 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले। इस काम में व्यापारियों ने भी हमें सहयोग दिया। रात 2:30 बजे तक हमारी टीमें आरोपी की पहचान करने में ही जी रही। हमें पता लगा कि राकेश चोरी से ऑटो किराए पर करने के लिए राजतालाब गया था। चोरी करने के बाद दो गली गुजरने पर राकेश ने मास्क हटा लिया था। इसके बाद राजतालाब चौकी पर काम करने वाले बने स्टाफ को भी बुलाया। कांस्टेबल विशाल और इंद्रजीत सिंह को संदिग्ध राकेश होने का संदेह हुआ। रात 2:30 बजे हम इस स्थिति में आ चुके थे कि हमें पता चल चुका था चोरी करने वाला शख्स राकेश ही है। टीम वर्क से 12 घंटे के भीतर ही राकेश को पकड़ लिया। राकेश शादीशुदा होकर 3 बच्चों का पिता है। पिता की मौत हो चुकी है। घर में मां और सहन है। इकलौता होने से घर की जिम्मेदारी इसी पर है, लेकिन यह नशेड़ी है। इसके खिलाफ कोतबाली में भी चोरी का एक प्रकरण दर्ज है। -रामरुप मीना, थाना प्रभारी, राजतालाब

रिकॉल: पेट्रोल पंप से चुराए 3.50 लाख रुपए : कस्टम चौराहे पर स्थित फखरी पेट्रोल पंप पर शनिवार 6:45 बजे एक बदमाश ऑफिस का लॉक तोड़कर 3 लाख कैश चुरा ले गया। महज 3 मिनट के भीतर ही युबक ने ऑफिस का लॉक तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। जिस वक्‍त ऑफिस में घुसा उस वक्‍त बाहर फिलिंग कर्मचारी भी मौजूद थे, लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी |

शेयर करे

More news

Search
×