Home News Business

बागीदौरा में 2 और बांसवाड़ा में 1 इंच बारिश

Banswara
बागीदौरा में 2 और बांसवाड़ा में 1 इंच बारिश
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| पिछले दाे तीन दिन से जिले में प्री मानसून में झमाझम बारिश हुई। इसका कारण गुजरात के सीमावर्ती क्षेत्रों में हवा का कम दबाव होना बताया जा रहा है। जिले में शुक्रवार, शनिवार और रविवार को तेज हवा के साथ बारिश से मौसम मंे ठंडक घुल गई, वहीं किसानों के चेहरे भी खिल उठे।

रविवार दिनभर उमस अाैर गर्मी के बाद रात को तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश ने पूरे जिले को तरबतर कर दिया। नियंत्रण कक्ष के अनुसार सोमवार सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटे मंे सर्वाधिक बारिश बागीदौरा में 2 इंच दर्ज की गई। वहीं शहर मंे भी एक इंच बारिश ने लोगों को उमस और गर्मी से राहत दी। नियंत्रण के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान बांसवाड़ा जिले में हुई बारिश का औसत 29.50 मीमी रहा। पिछले कुछ घंटों के दौरान बांसवाड़ा में 24 मिलीमीटर, केसरपुरा 53, दानपुर 3, घाटोल 30, भूंगड़ा 55, जगपुरा 24, गढ़ी 55, लोहारिया 10, अरथूना 40, बागीदौरा 60, शेरगढ़ 30, सल्लोपाट 17, कुशलगढ़ 3, सज्जनगढ़ में 9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। 1 जनवरी से अब तक जिले में बारिश का औसत 79 पॉइंट जीरो 7 रहा है। संभागीय कृषि अनुसंधान केंद्र के संभागीय निदेशक अनुसंधान डॉ प्रमोद रोकड़िया ने बताया कि इस बार प्री मानसून की बारिश अच्छी हुई है, लेकिन इसे मानसून की बारिश का दर्जा नहीं दिया जा सकता है। वागड़ में 22 से 26 जून के बीच मानसून के दस्तक देने की उम्मीद है।

शेयर करे

More news

Search
×