Home News Business

शहर आने-जाने 214 सीढ़ियां चढ़नी-उतरनी पड़ रही: माहीडेम के गेट खुलने से रामगढ़ का रास्ता बंद

Banswara
शहर आने-जाने 214 सीढ़ियां चढ़नी-उतरनी पड़ रही: माहीडेम के गेट खुलने से रामगढ़ का रास्ता बंद
@HelloBanswara - Banswara -
गेहूं पिसाना हाे या फिर राशन खरीदना हाे, हर बार 214 सीढ़ियां चढ़-उतरना पड़ रहा है। माही बांध छलकते ही रामगढ़ के ग्रामीणों के सामने ऐसी ही मुश्किल आन पड़ी है। यह गांव माही बांध से सटा है। पहाड़ी इलाका हाेने से अमूमन इस गांव के लाेग आम दिनों में बांध के ठीक आगे वाले हिस्से में सूखी नदी से शहर आना-जाना करते हैं। इससे ग्रामीणों काे 7 से 8 किमी का फासला कम तय करना हाेता है, लेकिन बांध में पानी की अच्छी आवक के मंगलवार काे इसके 6 गेट खाेल दिए गए।

इससे नदी पूरे उफान पर आ चुकी है। इससे अब यह यह गांव पूरी तरह से टापू बन चुका है। रास्ता डूब जाने से अब ग्रामीणों काे दूसरे लंबे रास्ते से शहर आना-जाना पड़ रहा है। सबसे बड़ी मुश्किल उनके लिए हैं जिनके पास खुद काे काेई वाहन नहीं है। ग्रामीणों की परेशानी काे देखते हुए माही बांध प्रबंधन उनके लिए बांध का रास्ता खाेल दिया है, लेकिन इसे पार करने के लिए एक बार में 214 सीढ़ियां चढ़-उतरना पड़ रही है। वहीं बांध के 16 गेट पूरे खुलने पर खतरे काे भांपते हुए इन्हें पुल से आने-जाने की अनुमति नहीं हाेती है। ऐसे में यह या ताे बांध के ऊपर से पीपलखूंट से शहर तक आते हैं।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×