Home News Business

चुनाव से दो दिन पहले आबकारी ने लीमथान के सूने मकान से पकड़ी 1 लाख की 178 पेटी शराब

Banswara
चुनाव से दो दिन पहले आबकारी ने लीमथान के सूने मकान से पकड़ी 1 लाख की 178 पेटी शराब
@HelloBanswara - Banswara -

निकाय चुनाव से 2 दिन ही पहले आबकारी विभाग ने लीमथान में दबिश देकर शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। आबकारी ने यहां एक सूने मकान से विभिन्न ब्रांड की 178 पेटी प्रतिबंधित शराब बरामद की है। शराब की बाजार कीमत करीब एक लाख रुपए आंकी जा रही है। टीम ने लीमथान के तीन भाइयों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। हालांकि, तीनों ही फिलहाल फरार है। आबकारी अधिकारी रियाजुद्दीन उस्मानी ने बताया कि मुखबिर से इत्तला मिली थी कि लीमथान में हरियाणा और दूसरे राज्यों से प्रतिबंधित शराब तस्करी कर लाई गई है। जिसका एक मकान में भंडार किया गया है। चुनावी माहौल को प्रभावित करने की आशंका के चलते तत्काल टीम का गठन कर दबिश दी गई। लीमथान गांव में एक सूने मकान के भीतर 2136 बोतल विस्की और विभिन्न ब्रांड की शराब बरामद हुई। जहां यह शराब मिली फिलहाल वह मकान खंडहरनुमा है। जिसके मकान मालिक के बारे में पुख्ता जानकारी जुटाई जा रही है। लेकिन, शराब तस्करी कर गांव में लाने के अारोपी इसी गांव के राकेश, भगवती और खेेमराज कलाल के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। जहां शराब बरामद हुई उसके पास ही तीनों के मकान भी है। तीनों ही फरार है, जिनकी तलाश जारी है। गौरतलब है कि लीमथानमें पहले भी बड़ी मात्रा में शराब पकड़ी जा चुकी है। यहां पर एक जगह से शराब बरामद करने पर पूर्व आबकारी अधिकारी हरफूल चंदोलिया को धमकी तक दी गई थी। कार्रवाई टीम में सीआई मंगलाराम, सहायक आबकारी अधिकारी मदनलाल समेत कर्मी शामिल रहे।

2024 Fun Festiva
शेयर करे

More news

Search
×