पूर्व राज्यमंत्री सहित दो गिरफ्तार: न्यूक्लियर पावर प्लांट का निर्माण कार्य रुकवाया था, पहले भी हुई दो गिरफ्तारी

रतलाम हाइवे पर न्यूक्लियर पावर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) का निर्माण में बाधा डालने के आरोपी पूर्व राज्यमंत्री दलीचंद मईड़ा सहित दो जनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जमानत पर छोड़ा गया। पूर्व राज्यमंत्री पर मांगों को मनवाने के लिए लोगों की भीड़ जुटाकर निर्माण कार्य को रुकवाने जैसे आरोप हैं। मामले में पुलिस पहले भी दो जनों को गिरफ्तार कर चुकी है। मामला आंबापुरा थाने का है।
थाना प्रभारी CI गजवीरसिंह ने बताया कि 8 जनवरी को मेसर्स ब्लूचीप टेक्नोलॉजी सूरत के साइट सुपरवाइजर राजदीप पटेल ने रिपोर्ट दी थी। बताया था कि डेरी बस स्टैंड के समीप NPCIL की चार दीवारी का निर्माण कार्य चल रहा था। तभी आरोपी पूर्व राज्यमंत्री मईड़ा और रंगलाल मईड़ा के नेतृत्व में करीब 50 आदमी मौके पर जुटे। वहां टेंट लगाकर धरने पर बैठे। इतना ही नहीं लोगों की भीड़ ने वहां मौके पर जारी निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को डरा धमकाकर भगा दिया था। इस दौरान दलीचंद्र मईड़ा ने मांगों को पूरा नहीं होने तक धरने पर बने रहने को कहा था। इसके बाद कार्यस्थल पर संचालित कंटेनर ऑफिस के बाहर जबरन ताला लगवा दिया। रिपोर्ट में बताया था कि 5 जनवरी को भी अारोपियों की ओर से ऐसी ही कुछ हरकत की गई थी। बता दें कि गिरफ्तार मईड़ा वर्तमान में भाजपा नेता भी हैं।
कार्रवाई में थे शामिल
कार्रवाई में थानाधिकारी सिंह के साथ HC रवि थापा, कांस्टेबल सुनील कुमार ने बारी निवासी दलीचंद्र मईड़ा और भाटिया निवासी नारायण मईड़ा को गिरफ्तार किया। इसी मामले में पुलिस पहले भी बारी निवासी धनराज मईड़ा और रंगलाल मईड़ा को गिरफ्तार कर चुकी है।
