Home News Business

सबमर्सिबल चोरी में दो गिरफ्तार: शराब के शौक ने बनाया चोर, पुलिस कर रही है पूछताछ

Banswara
सबमर्सिबल चोरी में दो गिरफ्तार: शराब के शौक ने बनाया चोर, पुलिस कर रही है पूछताछ
@HelloBanswara - Banswara -

सिंचाई के लिए खेतों में लगे हुए सबमर्सिबल चुराने वाली गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। राजतालाब थाना पुलिस ने चोरी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान वड़लीपाड़ा निवासी शैलेंद्र उर्फ लक्ष्मण दायमा और हरीश पुत्र छगन उर्फ हालू दायमा के तौर पर हुई है। पुलिस पकड़े गए बदमाशों से दूसरी चोरियों का राज भी उगलवाने के प्रयास कर रही है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक सबमर्सिबल भी बरामद की है। थाना प्रभारी रामरूप मीणा ने बताया कि पकड़े गए बदमाश शराब पीने के आदतन हैं। उनके महंगे शौक पूरा करने के लिए युवकों ने चोरी का धंधा शुरू किया। आरोपियों से पूछताछ में दूसरी चोरियों के राज भी खुल सकते हैं। पुलिस इसके लिए प्रयास कर रही है। इससे पहले वड़लीपाड़ा (भापोर) निवासी प्रकाश पुत्र भूरा दायमा ने 14 अक्टूबर को खेत के बोरवेल में लगी हुई सब मर्सिबल चोरी होने की रिपोर्ट कराई थी।

Ground Water
शेयर करे

More news

Search
×