Home News Business

कागदी नदी पुल पर पथराव और लूट के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

Banswara
कागदी नदी पुल पर पथराव और लूट के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
@HelloBanswara - Banswara -

आराेपियाें ने 7 बाइक चोरी सहित लूट और पथराव की 13 वारदातें कबूली

 

सदर थाना पुलिस ने चिड़ियावासा कागदी नदी पुल पर 11 फरवरी रात को लूट की एक के बाद एक लगातार तीन वारदातों और थाना क्षेत्र में अन्य जगहों पर हुई लूट और चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए तकाल टीम का गठन कर जांच शुरू की। जिसमें सदर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सदर थानाधिकारी रतनसिंह ने बताया कि विशेष टीम ने तकनीकी अनुसंधान और मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए सोमवार को संदिग्ध कोतवाली थाना क्षेत्र के बारी सियातलाई हाल रुजिया निवासी विनोद पिता प्रभुलाल निनामा और सदर थाना क्षेत्र के वड़लाफला रुजिया निवासी पंकज पिता लाला सारेल को गिरफ्तार किया।

दोनों आरोपियों ने कठोरता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने 11 फरवरी रात को लूट की वारदातों सहित एक दर्जन लूट और चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया है। टीम आरोपियों के साथ लूट और चोरी की वारदातों में शामिल अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई है।

हाइवे पर लूट की वारदातें बढ़ी तो गठित की टीम

हाइवे पर लूट की बढ़ती वारदातों को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने एएसपी कैलाश सिंह सांदु, डिप्टी गजेन्द्रसिंह, सदर थाना सीआई रतनसिंह, एएसआई साइबर सेल के प्रवीणसिंह समेत पुलिसकर्मियों की टीम बनाकर आरोपी पकड़े।

बदमाशों ने खेतों से पानी की मोटरें और बाइक भी चुराई

1. 11 फरवरी को चिड़ियावासा कागदी नदी पुल के पास पांच कारों के शीशे फोड़े, दो बाइक सवारों से नकदी और मोबाइल छीने।
2. 11 फरवरी को ही ट्रक पर चढ़कर लहसून के कट़्टे चोरी किए।
3. 2 माह पहले बड़गांव नदी के पास खेत से पानी की मोटर चोरी।
4. एक माह पहले लीयो कॉलेज ग्राउंड में क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान पार्किंग से दो बाइक चोरी।
5. एक माह पहले त्रिपुरा सुंदरी मार्ग तलवाड़ा से एक बाइक चोरी।
6. दो माह पहले मोहन कॉलोनी एसबीआई बैंक के पास से बाइक चोरी।
7. तीन माह पहले बांसवाड़ा मंे करिश्मा कंप्यूटर सेंटर के सामने से बाइक चोरी।
8. दो माह पहले जानामेड़ी धामनिया के पास से बाइक, मोबाइल और दस्तावेज चोरी।
9. एक माह पहले बड़गांव में किराना दुकान का ताला तोड़कर राशन, नकदी और तंबाकू गुटखा चोरी।
10. डेढ़ माह पहले लीयो सर्किल पर एक गुमटी से राशन, तेल, साबुन आदि की चोरी।
11. दो माह पहले टिंबागामड़ी में चाय की गुमटी से खाद्य सामग्री चोरी।
12. दो माह पहले घाटोल में मेडिकल के सामने से बाइक चोरी।
13. दो माह पहले झांतला में हैंडपंप के पास से पानी की मोटर चोरी।

शेयर करे

More news

Search
×