Home News Business

कोरोना संक्रमण से ठीक हाेने पर 27 वर्षीय साबिर डिस्चार्ज, घर लौटे जिले में 58 लाेगाें काे संक्रमण से पूरी तरह ठीक

Banswara
कोरोना संक्रमण से ठीक हाेने पर 27 वर्षीय साबिर डिस्चार्ज, घर लौटे  जिले में 58 लाेगाें काे संक्रमण से पूरी तरह ठीक
@HelloBanswara - Banswara -

एक तरफ काेराेना पाॅजिटिव केस सामने अा रहे हैं, वहीं दूसरी अाेर इस संक्रमण से ठीक होकर लाेग घर भी लाैट रहे हैं। कुशलगढ़ के 27 वर्षीय साबिर पुत्र शाेयब अली काे काेराेना संक्रमण से ठीक हाेने अाैर क्वारेंटाइन अवधि पूरी हाेने पर शुक्रवार काे डिस्चार्ज कर दिया गया। अब तक जिले में 58 लाेगाें काे संक्रमण से पूरी तरह ठीक हाेने पर डिस्चार्ज कर दिया जा चुका है। जिनमें 57 कुशलगढ़ और एक महिला शहर की शामिल है। हाल में 15 पॉजिटिव एमजी अस्पताल में भर्ती हैं और 9 मरीज पॉजिटिव से निगेटिव हो चुके हैं। जिन्हें निगेटिव वार्ड में शिफ्ट किया गया है।

शेयर करे

More news

Search
×