Home News Business

10 दिन में 24 संक्रमित, 80% में मिले लक्षण:अब तक आए संक्रमितों में से 5% का रुटिन चैकअप किया तो मिला काेराेना, इनमें 15 की ट्रैवल हिस्ट्री

Banswara
10 दिन में 24 संक्रमित, 80% में मिले लक्षण:अब तक आए संक्रमितों में से 5% का रुटिन चैकअप किया तो मिला काेराेना, इनमें 15 की ट्रैवल हिस्ट्री
@HelloBanswara - Banswara -
जिले में मंगलवार काे जारी काेराेना सैंपल की टेस्ट रिपाेर्ट डरा रही है। क्याेंकि तीसरी लहर के बाद एक ही दिन में ये अब तक के सबसे अधिक संक्रमिताें की संख्या है। 102 सैंपलाें की जांच में 11 लाेग काेराेना की चपेट में आए हैं। यानि संक्रमण की दर 10.78 प्रतिशत है। राहत यह है कि संक्रमिताें में काेई भी गंभीर नहीं है। संक्रमिताें में सर्दी जुकाम और बुखार एक सामान्य लक्षण की तरह सामने आ रहा है।

पिछले 11 दिनाें में 24 संक्रमण के मामले सामने आए हैं। जिनमें 80 फीसदी काे सामान्य लक्षण हैं और 15 फीसदी की ट्रेवल हिस्ट्री रही है, जाे दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद से बांसवाड़ा लाैटे हैं। वहीं 5 फीसदी लाेगाें का काेराेना पाॅजिटिव रुटिन चैक में सामने आया है। मंगलवार की रिपाेर्ट में तलवाड़ा 1 , सामागढ़ा 1 , उमराई 1, अगरपुरा 1, चरकनी 1, परतापुर 1, आड़ावेला 3, नवापादर में 2 संक्रमित मिले हैं। डाॅ. अश्विन पाटीदार ने बताया कि संक्रमिताें की हालत सामान्य है। लक्षण वाले राेगी पहले से इलाज ले रहे हैं।

डब्ल्यूएचओ : संक्रमण दर 5% से ज्यादा ताे चिंता जरूरी मंगलवार की संक्रमण दर 10.78 प्रतिशत है। वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि 5 प्रतिशत से अधिक संक्रमण दर है ताे सावधानी और काेविड प्राेटाेकाॅल की पालना जरूरी है। इससे अधिक दर चिंता का कारण है। काेराेना से बचाव की अभी एक मात्र दवा वैक्सीनेशन ही है, लेकिन लाेग अब वैक्सीनेशन में रुचि नहीं दिखा रहे हैं, जाे पहले डाेज में दिखी थी। आरसीएचओ डाॅ. गणेश मईड़ा ने बताया किे अमृत महाेत्सव के तहत निशुल्क बूस्टर डाॅज की घाेषणा की है, जाे 15 अगस्त तक लागू रहेगी। चिकित्सा टीम घर-घर जाकर वैक्सीन लगा रही है।

18+ में अब तक 9.21% को ही लगा बूस्टर डाेज अब तक 9.21% लाेगाें काे ही बूस्टर डाेज लगा है। उसमें भी 95% 60 प्लस आयु वर्ग के हैं। बांसवाड़ा में 100% पहला डाेज भी सिर्फ 12 से 14 आयु वर्ग के लाेगाें काे लगा है। इसके अलावा एक भी एज ग्रुप में 100 फीसदी पहला और दूसरा डाेज नहीं लगा है। दूसरा डाेज ताे कहीं भी 100 फीसदी तक नहीं पहुंचा है। केटेगरी पहला दूसरा बूस्टर हैल्थ वर्कर 98.95 99.97 80.57 फ्रंट लाइन 97.59 99.14 74.02 12-14 102.50 61.26 000 15-18 82.86 78.61 00 18+ 92.06 91.92 9.21

बूस्टर डोज जरूर लगवाएं, क्योंकि काेराेना संक्रमण का खतरा बढ़ा : डाॅ. गणेश मईड़ा, आरसीएसओ लाेग बूस्टर डाेज में लापरवाही बरत रहे हैं। सरकार ने मुफ्त डाॅज लगाए का फैसला लिया है ताे इसमें रुचि दिखानी हाेगी। हाे सकता है, यह स्कीम बंद हाे जाए। एेसे में शुल्क लगाकर वैक्सीन लगानी पड़ सकती है। काेराेना के मंगलवार काे 11 केस सामने आए हैं। यह आंकड़ा बढ़ सकता है। इसलिए वैक्सीन लगाकर ही हम कोरोना संक्रमण को हरा सकते हैं।

शेयर करे

More news

Search
×