25 फीट ऊंची पुलिया से गिरा ट्रक: 495 KM दूर सिलवासा से पहुंचा था बांसवाड़ा, लोगों ने पानी से ड्राइवर को सुरक्षित निकाला

सिलवासा (गुजरात) से करीब 495 KM दूरी तय कर बांसवाड़ा पहुंचा ट्रक सोमवार शाम को 25 फीट गहरी पुलिया में गिर गया। बांसवाड़ा-उदयपुर रोड के चिड़ियावासा मोड़ पर ट्रक अनियंत्रित हो गया। पुलिया की रेलिंग तोड़ते हुए ट्रक पानी में जा गिरा। दुर्घटना में चालक सुरक्षित बच गया। लोगों ने उसे पानी से बाहर निकाला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इधर, लोगों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई। मामला सदर थाने का है।

थाना प्रभारी CI तेज सिंह सांदू ने बताया कि सिलवासा से धागा लोडकर ट्रक यहां मोरड़ी स्थित BMD मिल जा रहा था। तभी मंजिल से करीब 7 KM पहले चिड़ियावासा पुल पर ट्रक अनियंत्रित हो गया और सीधे पुल से नीचे पानी में जा गिरा। ट्रक ड्राइवर साइड में गिरा, लेकिन ड्राइवर के गंभीर चोटें नहीं आई। ड्राइवर बलिया (उत्तर प्रदेश) निवासी प्रमोद पुत्र बजरंगी चौहान है, जिसका प्राथमिक उपचार कराया गया। प्रमोद ने बताया कि उसे पता ही नहीं चला कि कब ट्रक पुलिया से गिर गया।
