Home News Business

गड्‌ढों के कारण भीमसौर के पास ट्रोला अनियंत्रित होकर पलटा, चालक की मौत

Banswara
गड्‌ढों के कारण भीमसौर के पास ट्रोला अनियंत्रित होकर पलटा, चालक की मौत
@HelloBanswara - Banswara -

गढ़ी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सुबह करीब 10.30 बजे भीमसौर के पास सालिया गांव स्थित पेट्रोल पंप के नजदीक एक ट्रोला अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रोले के नीचे दबने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। थाना पुलिस के अनुसार मध्य प्रदेश के मक्सी से ट्रोले में सीमेंट के पतरे भरकर मारवाड़ जंक्शन जिले के मेवों की खेजड़ी निवासी चालक 29 वर्षीय सुनील पुत्र भंवरसिंह चितरी डूंगरपुर जाने के लिए निकला था। ट्रोला भीमसौर पहुंचने ही वाला था कि इससे पहले ही ट्रोला अनियंत्रित होने लगा। चालक सुनील ने कूदने की कोशिश की लेकिन ट्रोले के नीचे दब जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मार्ग पर जाम लग गया पुलिस ने करीब एक घंटे मशक्कत के बाद सड़क से मलबा हटवाया और यातायात सुचारू किया। वहीं चालक के शव को मोर्चरी में रखवाया और मृतक को मोबाइल से उसके परिजनों को हादसे की जानकारी दी।

सड़कों पर गड्‌ढे, विधायक ने अधिकारियों को फटकारा
हादसे के बाद विधायक कैलाशचंद्र मीणा ने एनएच के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सड़क को मरम्मत करने को कहा। विधानसभा मीडिया प्रभारी मनीष पंचाल साकरिया ने बताया कि परतापुर से वजवाना तक नेशनल हाईवे सड़क पर बने गड्ढे एवं हर पुल पर असंतुलित रोड की वजह से इस महीने में दो बार बड़े हादसे हो चुके हैं। विधायक मीणा ने सड़क निर्माण से जुड़े आला अधिकारियों को फटकार लगाई।
 

शेयर करे

More news

Search
×