Home News Business

ऑनलाइन लिंक पर ट्रांजेक्शन, शिक्षक के खाते से 40 हजार रुपए की ठगी

Banswara
ऑनलाइन लिंक पर ट्रांजेक्शन, शिक्षक के खाते से 40 हजार रुपए की ठगी
@HelloBanswara - Banswara -

गनोड़ा के शिक्षक को ऑनलाइन शिकायत करना भारी पड़ गया। उसके खाते से 5 मिनट में 40 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी होने का मामला सामने आया है। 

शिक्षक अजय भट्‌ट ने बताया कि 20 जुलाई को उसने गनोड़ा के हीरो शोरूम आरके मोटर्स के वहां से बाइक खरीदी थी। लेकिन डेढ़ माह बाद बाइक में कुछ तकनीकी खराबी आ गई, जिसकी शिकायत शोरूम के मालिक से करने पर बाइक के ब्लॉक पिस्टन व क्रेन चेंज कर दी। पार्ट्स चेंज करने के बाद भी आवाज बंद नहीं हुई और बार-बार शोरूम में इसकी शिकायत करने के बाद भी कोई रिस्पांस नहीं मिला। इसके बाद 12 नवंबर को सुबह 10 बजे अजय भट्ट ने हीरो कंपनी की एक वेबसाइट पर ऑनलाइन शिकायत की। शाम को साढ़े 4 बजे अजय भट्ट के ऊपर एक व्यक्ति का फोन आता है और खुद को हीरो कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए बातचीत के दौरान उसने अजय भट्ट को एक ऐप डाउनलोड करने की बात कही। मगर अजय भट्ट उस ऐप को डाउनलोड नहीं कर पाया। इसके बाद उस व्यक्ति ने एक लिंक अजय भट्ट के व्हाट्सएप नंबर पर भेजा और इस लिंक को खोलने के लिए कहा। जैसे ही अजय भट्ट ने लिंक ओपन की तो लिंक ओपन होते ही मेक पेमेंट का ऑप्शन में जाने के लिए कहा गया और 20 रुपए ट्रांजेक्शन करने के लिए उस व्यक्ति ने कहा। इसके बाद ऑप्शन खुलता गया और बैंक का नाम डेबिट कार्ड एटीएम नंबर एटीएम कार्ड का एक्सपायरी डेट और सीवीवी नंबर जैसे ही अजय भट्ट ने ऑनलाइन डाला। उसके मोबाइल पर धड़ाधड़ 4 मैसेज आ गए। अजय भट्ट को शक हुआ कि उसके साथ कुछ गलत हो रहा है। उसने तुरंत उस व्यक्ति से कहा कि वह वापस फोन करेगा और अपने फोन पर देखा तो सबसे पहले 9898 इसके बाद, 23 रुपए, फिर 20086 हजार और चौथा ट्रांजैक्शन 9595 हजार रुपए निकल गए। यह देखकर अजय भट्ट को आभास हुआ कि उसके साथ कोई ठगी हो रही है। अजय ने तुरंत एटीएम ब्लॉक करवाया। जिस व्यक्ति से अजय का संपर्क हुआ, उसका नंबर अभी भी शुरू है, वह गुड़गांव से बात कर रहा है। अजय भट्ट ने उस व्यक्ति को पुलिस थाने में शिकायत करने की धमकी दी जिसके बाद उस व्यक्ति ने अजय भट्ट को यह कहा कि यह सारी राशि उसके खाते में सोमवार तक वह व्यक्ति वापस जमा करा देगा। अपने खाते से 40 हजार रुपए की राशि उड़ने की शिकायत अजय भट्ट ने पहले गनोड़ा एसबीआई बैंक में और इसके बाद मोटा गांव थाने में भी इसका प्रार्थना पत्र दिया है।

2024 Fun Festiva
शेयर करे

More news

Search
×