Home News Business

कंपाउंडर से एटीएम पिन लिया 7 बार में निकाले 41 हजार रुपए परिचित का हवाला देकर झूठी कहानी बताई

Banswara
कंपाउंडर से एटीएम पिन लिया 7 बार में निकाले 41 हजार रुपए  परिचित का हवाला देकर झूठी कहानी बताई
@HelloBanswara - Banswara -

राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल तलवाड़ा के कंपाउंडर विजेंद्र कुमार परमार के साथ अनजान व्यक्ति ने परिचित का हवाला देकर एटीएम पिन और ओटीपी नंबर लेकर बैंक खाते से 41 हजार रुपए निकाल लिए। कुछ ही देर बाद जब खाते से राशि निकासी के मैसेज आने लगे तो कंपाउंडर विजेंद्र कुमार को ठगी का अहसास हुआ और तुरंत बैंक पहुंचकर बैंक प्रबंधन को जानकारी देने के साथ ही खाते में शेष बचे 14 हजार रुपए विड्रॉल किए। फाटीकान केवड़िया वार्ड संख्या 3 के निवासी कंपाउंडर विजेंद्र कुमार परमार ने बताया कि सुबह 9 बजे के लगभग औषधालय में बैठा था कि किसी मिलने वाले के हवाले से बातचीत की और हालचाल जाने। मुझे पैसे डालने हैं और कुछ दिन बाद दे देना आपका एटीएम नंबर दो जिस बहाने उसने एटीएम नंबर लिया। कुछ देर बाद ओटीपी भी ली। इसके बाद खाते से कुछ ही देर में 7 बार में 41 हजार रुपए निकाल लिए। कंपाउंडर विजेंद्र कुमार के अनुसार फ्लिपकार्ट नोएडा, मुंबई आदि जगह से अलग-अलग राशि की निकासी की गई है।

शेयर करे

More news

Search
×