Home News Business

*आज बाघ दिवस पर शिफा हुसैन ने बाघ को कैनवास पर कलर बिखेर के चित्रण किया

Banswara
*आज बाघ दिवस पर शिफा हुसैन ने बाघ को कैनवास पर कलर बिखेर के चित्रण किया
@HelloBanswara - Banswara -

विश्व में बाघों की लगभग 70 फीसदी आबादी भारत में रहती है। देश में 2967 बाघ हैं, जबकि पूरी दुनिया में केवल 3900 बाघ ही बचे हैं। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ‘विश्व बाघ दिवस’ की पूर्व संध्या पर मंगलवार को बाघ गणना रिपोर्ट, 2018 जारी की।

इस अवसर पर पापा  शराफत हुसैन मम्मी शहनाज हुसैन की बेटी शिफा हुसैन ने  बाघ दिवस पर बाघ का  बहुत ही सुन्दर चित्रण किया,  जिसके लिए उन्होंने आयल पेंट से कैनवास पर कलर बिखेरे और बाघ का ऐसा चित्रण किया की जैसे लग रहा है कि बाघ का फोटो लिया हो। शिफा हुसैन ऐसे कई पेंटिंग ड्राइंग कर चुकी है जिसे लोगो के द्वारा बहुत सराहा है

https://youtu.be/ETIwx162PL4  (Video Link)

https://www.youtube.com/channel/UCKZ65q_t_VSGGBy9piAXaZQ (Channel Link)

शेयर करे

More news

Search
×