Home News Business

आरोग्य सिद्धि दिवस की पूर्णाहुति, आज शंकराचार्य जयंती

Banswara
आरोग्य सिद्धि दिवस की पूर्णाहुति, आज शंकराचार्य जयंती
@HelloBanswara - Banswara -

विप्र फाउंडेशन के आरोग्य सिद्धि अनुष्ठान के तहत किए जा रहे दुर्गा सप्तशती के महामारी नाशक मंत्रों की पूर्णाहुति आद्य शंकराचार्य की जयंती पर मंगलवार को दोपहर 12.15 बजे रैवासा धाम पर  होगी।  

जिला प्रवक्ता नीरज पाठक ने बताया कि पुर्णाहुति में कोरोना के चलते  सभी संकल्पकर्ताओ की तरफ से मात्र एक प्रतिनिधि मौजूद रहेगा, बाकी अपने- अपने घरों पर ही पुर्णाहुति करेंगे। विफा के आरोग्य सिद्धि अनुष्ठान के प्रधान आचार्य रहे रैवासा पीठाधीश्वर राघवाचार्य महाराज वेदांती ने सभी संकल्पकर्ता से आव्हान किया कि 30 अप्रैल को गंगा सप्तमी को  ऊँ जयंती मंगला काली...इसी महामारी नाशक मंत्र की एक-एक माला जाप अवश्य करें क्योंकि इस दिन गुरु पुष्य नक्षत्र के कारण विशेष फलदायी योग हैं। मंत्र अनुष्ठान में शामिल नहीं हुए सनातनी भी माला जाप कर अपनी भागीदारी जोड़ सकते हैं।  

 गौरतलब है कि मंत्र जाप का श्री गणेश 25 अप्रैल को परशुराम जयंती के दिन रैवासा से ही किया गया था विदित है कि  इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का उद्घोष 19 अप्रेल को माँ त्रिपुर सुंदरी की पावन धरा पर माँ माही के जल से संकल्पित हो कर बांसवाडा से ही किया गया था  

जिले में 21 लाख मंत्र जाप ओर 1100 लोगो के भोजन/प्रसाद के संकल्प से शुरू हुए अभियान को आशा से कही अधिक अभूतपूर्व सहयोग मिला और ये आंकड़ा तीन गुना तक पहुच गया  जिसमें लगभग हर  उम्र और समाज के व्यक्ति ने अपनी भागीदारी निभाते हुए अपना अपना योगदान दिया |

जिलाध्यक्ष योगेश जोशी ने बताया कि चतुर्दिवसीय इस अनुष्ठान में प्रभारियों से प्राप्त सूचना और आकड़ो के हिसाब से पूरे जिले में लगभग 32सौ से ज्यादा संकल्प कर्ताओ ने इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभाते हुए 57 लाख से भी अधिक का मंत्र जाप का लक्ष्य हासिल किया साथ ही जरूरतमंद तीन हजार से अधिक परिवारों को एक माह का भोजन / सूखा राशन सामग्री उपलब्ध करवाई ओर आगे भी जरूरतमंदों को ये सहायता जारी रहेगी |

महिलाओ का विशेष योगदान - इस पूरे कार्यक्रम में विप्र फाउंडेशन कि महिला पदाधिकारियों ओर कार्यकर्त्ताओ ने बहुत सहयोग किया जिसमें लोगो को संकल्प दिलवाने से लेकर जरूरतमंदों तक सहायता पहुचाने तक कि ज़िम्मेदारी भी उठाई जिलाध्यक्ष कीर्ति आचार्य ओर प्रभारी तिलोत्तमा जी के नेतृत्व में कुशलगढ से गुड्डी बेन प्रजापत, कुपडा से सुलोचना जोशी, सुवाला से वीणा, बरोडा से प्रेमलता पाठक,  बांसवाडा से योगेश्वरी जोशी, हिना भट्ट, संध्या पंड्या, शांता जोशी, मंजुला जोशी  आदि का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ |

 

शेयर करे

More news

Search
×