Home News Business

आज 50 सेंटर पर 9900 लाेगाें काे कोरोना की वैक्सीन लगाएंगे

Banswara
आज 50 सेंटर पर 9900 लाेगाें काे कोरोना की वैक्सीन लगाएंगे
@HelloBanswara - Banswara -

जिले में सेंटर शुक्रवार काे एक ही दिन में सबसे ज्यादा 10 हजार लाेगाें काे काेराेना वैक्सीन के टीके लगाए जाएंगे। इसके लिए 50 सेंटर बनाए गए है। सेंटर पर वैक्सीन की कमी ना रहे इसलिए उदयपुर से वैक्सीन के 20 हजार डाेज एडवांस मंगवाए गए है। आरसीएचओ डाॅ. नरेंद्र काेहली ने बताया कि गुरुवार काे मातृशिशु स्वास्थ्य दिवस के चलते टीकाकरण हाेने से किसी भी सेंटर पर काेराेना वैक्सीन का टीकाकरण नहीं किया गया। हमारे पास 19 हजार लाेगाें काे टीका लगाने का स्टाक है।

गुरुवार काे महज चयनित निजी अस्पताल में ही वैक्सीनेशन किया गया। हालांकि गुरुवार काे टीकाकरण बंद हाेने की पूर्व सूचना जारी नहीं करने पर गफलत में सेंटराें पर लाेग टीका लगवाने पहुंच गए। जहां से उन्हें मायूस ही लाैटना पड़ा। इस दाैरान दूरस्थ इलाकाें से आए बुजुर्गाें काे खासी परेशानी हुई। कई लाेग ऐसे भी थे, जाे वाहन किराए पर करके टीका लगवाने पहुंचे थे। ऐसे में वैक्सीनेशन सेंटर बंद मिलने पर उन्हाेंने नाराजगी भी जताई। इधर, अधिकारियों का तर्क है कि गुरुवार को सेंटर हमेशा ही बंद रहता है।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×