Home News Business

33केवी लाइन के पोल गाढ़ने के लिए इतनी कम सीमेंट लगाई कि प्री-मानसून बारिश में बही, गिरने का खतरा

Banswara
33केवी लाइन के पोल गाढ़ने के लिए इतनी कम सीमेंट लगाई कि प्री-मानसून बारिश में बही, गिरने का खतरा
@HelloBanswara - Banswara -

छाजा. आनंदपुरी उपखंड क्षेत्र के चांदरवाड़ा में नए बने जीएसएस पर आ रही 33 केवी बिजली लाइन जिसका कार्य करीब दो माह पहले ही पूरा हुआ है। चांदरवाड़ा में इस 33 केवी बिजली लाइन के पोल के आसपास से अभी से ही मिट्टी जमीन में धंसने लगी है। जो बारिश के दौरान कभी भी हादसे का कारण बन सकती है। चोरड़ी से चांदरवाड़ा मुख्य सड़क के किनारे 33 केवी लोहे के चौरस पोल से लाइन आ रही है। जिसमें ठेकेदार द्वारा अभी एक माह पहले ही लाइन का काम किया गया है। ठेकेदार की लापरवाही और घटिया कार्य के कारण लोहे के चौरस पोल गड्‌ढ़े खोदकर कर सीमेंट, गिट्टी और रेत का मिक्सर भरा गया है। वह नाम मात्र का है। यह 33 केवी लाइन मुख्य सड़क किनारे ही है। इनमें से कई पोल के आसपास मिट्टी धंस गई और पोल भी एक तरफ झुक गए हैं जो कभी भी गिर सकते हैं।

शेयर करे

More news

Search
×