पति के सिर में 9 टांके आए, बदमाश फरार, दंपती पर मिर्च फेंक पीटा, लूट का

घाटोल क्षेत्र में दंपती की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर मारपीट और लूट के प्रयास का मामला सामने आया है। बदमाशों ने दंपती का बैग छीन लिया। हालांकि बैग में कोई कीमती सामान नहीं था। मारपीट में पति के सिर पर गहरी चोट आने से 9 टांके लगे हैं। पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिपाल उकावत झांझोर गांव में किराणा व्यापारी है।
सोमवार को वह काम खत्म कर स्क्टो से पत्नी विद्या को लेकर घर की और लौट रहे थे। रास्ते में बड़ी पडाल और घाटोल के बीच 2 बदमाशों ने दंपती का रास्ता रोक लिया। आरोपियों ने दंपती की आंख में मिर्च पाउडर डालकर पति के सिर पर लट्ट दे मारा। इससे व्यापारी लहुलुहान हो कर गिर गया। इसके बाद बदमाश स्कूटी पर रखा बैग लेकर खेतों में भाग निकले। बैग में भुट्टे और खाली टिफिन होने से कोई नुकसान नहीं हुआ। आसपास के लोगों ने घायल दंपती को अस्पताल पहुंचाया जहां दोनों को प्राथमिक उपचार दिया गया। पीड़ित महिपाल के सिर में गंभीर चोट लगने से 9 टांके आए। सूचना पर घाटोल पुलिस मौके पर पहुंची व मुआयना किया।