Home News Business

तीन माह पहले कांकरी डूंगरी उपद्रव के पीड़िताें के लिए 1.21 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति जारी

Banswara
तीन माह पहले कांकरी डूंगरी उपद्रव के पीड़िताें के लिए 1.21 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति जारी
@HelloBanswara - Banswara -

सरकार के गृह विभाग ने दी स्वीकृति, सबसे अधिक अतिथि पैलेस के नाम 37.59 लाख की स्वीकृति


नेशनल हाइवे पर 24 से 27 सितंबर 2020 तक अनारक्षित वर्ग की 1167 सीटों काे जनजाति वर्ग से भरने की मांग काे लेकर उपद्रव हुअा था। तीन माह बाद उपद्रव में हुए नुकसान की राजस्थान सरकार के गृह विभाग ने कुल एक करोड़ 21 लाख 87 हजार 974 की राशि के भुगतान की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की है।
जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने बताया कि डूंगरपुर जिले में 24 से 27 सितंबर 2020 को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ एवं अन्य स्थानों पर हुए उपद्रव में तोड़फोड़, लूटपाट एवं आगजनी से परिसम्पत्तियों की नुकसान राशि के संबंध में साम्प्रदायिक दंगों, सामाजिक उपद्रवों एवं आंतकवादी गतिविधियों के दौरान प्रभावित व्यक्तियों एवं परिजनों को आर्थिक सहायता संबंधी योजना संचालन नियम 2017 के नियम 7 के अन्तर्गत प्रावधानों में शिथिलता देने सक्षम स्तर से अनुमोदन के बाद प्रभावित 26 व्यक्तियों एवं परिवारजनों को नुकसान राशि के संबंध में आर्थिक सहायता के प्रस्ताव पर राजस्थान सरकार गृह विभाग ने एक करोड़ 21 लाख 87 हजार 974 के भुगतान की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने बताया कि जारी स्वीकृति के अनुसार होटल अतिथि पैलेस मदन सिंह चौहान को 37 लाख 59 हजार 475, होटल नीलगगन शिशोद एनएच आठ संदीप सिंह काे 19 लाख 22 हजार 787, प्रवीण सिंह पुत्र बहादुर सिंह काे सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकान शिशोद को 11 लाख 35 हजार नौ सौ रुपए, रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड शिशोद को 4 लाख 44 हजार 375, होटल रीति रिवाज मारूति काे 9 लाख 97 हजार 687, वैष्णवी पेट्रोल पंप दीपिका पत्नी विशाल कलाल काे 3 लाख 32 हजार पांच सौ रुपए, होटल ग्रीनलैंड मोतली को 8 लाख 33 हजार 500 रुपए, नवनीत जोशी की दुकान (होटल ग्रीनलैंड में किराए पर दुकान) तीन लाख 12 हजार 500 रुपए, नियति रोड लाइंस (होटल ग्रीनलैंड में किराए पर दुकान) राकेश सोनी को 80 हजार, श्री नाथ कॉलोनी ओम साई डीजे शॉप जीएफ 7 को 4 लाख 65 हजार, श्री नाथ कॉलोनी सेलून की दुकान प्रहलाद भाटिया जीएफ आठ को 75 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।

इनकाे भी मिली राहत...
श्रीनाथ कॉलोनी मातुश्री जनरल स्टोर नरेन्द्र शॉप नंबर 9 और 10 को दो लाख 96 हजार चार सौ, श्री नाथ कॉलोनी मयंक किराणा स्टोर एंड स्टूडियो जीएफ 11 को दो लाख 97 हजार, श्रीनाथ कॉलोनी होटल नीलकंठ शॉप नंबर 12 को 82 हजार 500, श्रीनाथ कॉलोनी किराणा दुकान दौलत चन्द्र जोशी जीएफ 13 को एक लाख 30 हजार 500, श्री नाथ वैल्डिंग वर्क्स शॉप जीएफ 16 को दो लाख 40 हजार 600, श्रीनाथ कॉलोनी रितिका किराणा एंड कंगना स्टोर शॉप नंबर जीएफ 19 को दो लाख 72 हजार, श्रीनाथ कॉलोनी प्रवीण पुत्र देव चंद कलाल शॉप न जीएफ 20 को तीन लाख 62 हजार 250, श्रीनाथ आवासीय कॉलोनी बंगलों नं. पी-3, पी-4, पी-11, पी-16, पी-6, पी-15 को पांच-पांच हजार, श्रीनाथ आवासीय कॉलोनी बंगलों नंबर पी-13 को एक लाख एवं मनोज खटीक रणसागर तालाब के पास खेडा कच्छवासा को 18 हजार की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

शेयर करे

More news

Search
×