Home News Business

पोषाहार चुराने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार

Banswara
पोषाहार चुराने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल काकनसेजा में पोषाहार चुराने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद बदमाशों से स्कूल से चुराई 12 गेहूं की बोरियां भी बरामद को। पुलिस ने स्थानीय निवासी सूरज चरपोटा, कनकमल चरपोटा और कालूसम राम चरपोटा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। भृंगड़ा थानाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि 13 अगस्त की रात को चोरों ने स्कूल के दरवाजे का ताला तोड़कर भोतर रखी गेहूं की बोरियां चुरा ली थी। प्रधानाध्यापक की रिपोर्ट के बाद बदमाशों का पता लगाने के लिए एक टीम गठित की और इलाके में संदिग्धों पर नजर रखी। जिसके बाद टीम को तीनों आरोपियों के बारे में सुराग मिले थे।

Ground Water
शेयर करे

More news

Search
×