Home News Business

राशन के 389 क्विंटल गेहूं का गबन, डीलर पर केस

Banswara
राशन के 389 क्विंटल गेहूं का गबन, डीलर पर केस
@HelloBanswara - Banswara -

शहर के वार्ड नंबर 25 की राशन दुकान पर उपभोक्ताओं को बांटने के लिए सप्लाई किए 388.92 क्विंटल गेहूं का गबन करने का मामला सामने आया है। रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक सोहनसिंह चौहान की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने तत्कालीन राशन डीलर मांगीलाल के खिलाफ गबन के आरोप में केस दर्ज किया है। रिपोर्ट में बताया है कि राशन वितरण में अनियमितता पर पहले ही मांगीलाल के खिलाफ 11 मार्च, 2019 को विभागीय प्रकरण दर्ज कर प्राधिकार पत्र निलंबित कर दिया गया था। साथ ही मांगीलाल को अवशेष राशन सामग्री का हस्तांतरण के निर्देश दिए थे। मांगीलाल को सितंबर, 2016 से फरवरी, 2019 तक उचित मूल्य दुकान के लिए 2575.00 क्विं. गेहूं दिया था। जांच में मांगीलाल के पास 388.92 क्विं. गेहूं स्टॉक में उपलब्ध नहीं मिला, नहीं यह गेहूं हस्तांतरित किया गया। मांगीलाल द्वारा 2186.09 क्विं. गेहूं का वितरण किया।

शेयर करे

More news

Search
×