दूसरे राज्यों से अाने वाले लाेगाें काे 14 दिन आइसोलेशन में रहना हाेगा

चिकित्सा विभाग ने तीन केटेगिरी तय की
बांसवाड़ा| चौदह दिनों में जिसने भी बाहरी राज्यों की यात्रा की व उन्हें बुखार, खांसी व सांस लेने में तकलीफ हा़े उन्हें काेराेना के लिए चिन्हित आइसोलेशन वार्ड में तत्काल भर्ती कराया जाएगा। इसी तरह अन्य राज्यों से यात्रा करके आने वाले 60 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों जिनकाे हाइपर टेंशन, डायबिटीज, अस्थमा जैसी बीमारियां हैं। उन्हें बुखार, खांसी व सांस लेने में तकलीफ के लक्षण ना भी हा़े ताे भी उन्हें तुरंत प्रभाव से अगले 14 दिवस तक कोरोना के लिए चिन्हित क्वेरेल्टाइन में रखा जाएगा। इसी तरह अन्य राज्यों से यात्रा करके आने वाले व्यक्तियों में बुखार, खांसी व सांस लेने में तकलीफ के लक्षण ना होने पर अगले 14 दिन के लिए होम क्वेरेन्टाइन में रखा जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।