Home News Business

इस बार 20.42 फीसदी सुधरा 10वीं बोर्ड का परिणाम 99.77% बच्चे पास

Banswara
इस बार 20.42 फीसदी सुधरा 10वीं बोर्ड का परिणाम 99.77% बच्चे पास
@HelloBanswara - Banswara -

राजस्थान बाेर्ड में 12वीं के परिणामाें की तरह 10वीं के परिणामाें में भी काफी उछाल आया है। 1 साल में ही जिले के 10वीं बाेर्ड के परिणामाें में 20.42 फीसदी बढ़ाेतरी हुई है, जाे अब तक का सबसे बेहतरीन बाेर्ड परिणाम है। परीक्षा स्थगित हाेने के कारण सभी बच्चाें का परिणाम स्व मूल्यांकन और पिछली कक्षाओं के परिणामाें के आधार पर जारी किया गया है इस कारण सभी स्कूलाें का रिजल्ट 100 फीसदी रहा है।


काेराेना की पहली लहर के बाद बाेर्ड परीक्षाएं कराने पर परिणाम 79.35 फीसदी रहा था ताे इस बार परीक्षा स्थगित हाेने के कारण बाेर्ड का रिजल्ट 99.77 प्रतिशत तक पहुंच गया। जिले में कुल 34821 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 34741 विद्यार्थी पास हुए हैं। 80 बच्चाें के परिणामाें में सप्लीमेंट्री और किन्हीं कारणाें से राेके गए हैं। पिछली कक्षाओं के परिणामाें काे आधार मानने का नतीजा यह सामने आया कि पास हुए 34741 विद्यार्थियों में से 33530 बच्चे यानि 96.51 प्रतिशत बच्चे ताे प्रथम श्रेणी से पास हाेने में कायमाब रहे, वहीं 1207 बच्चे द्वितीय श्रेणी से और मात्र 4 बच्चे तृतीय श्रेणी से पास हुए हैं।


परिणामाें में छात्राें की स्थिति : इस बार बाेर्ड परीक्षा में 18061 छात्र शामिल हुए। जिसमें 18011 छात्र पास हुए, यानि छात्राें का पासिंग प्रतिशत 99.72 प्रतिशत रहा है। 17310 छात्र प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं। द्वितीय श्रेणी से 698 और मात्र 3 छात्र ही तृतीय श्रेणी से पास हुए हैं। जबकि पिछली बार छात्राें का पासिंग प्रतिशत 79.35 था। कुल 15745 में 12494 छात्र पास हुए थे।


परिणामाें में छात्राओं की स्थिति : 10वीं में इस बार छात्राओं की बात करें ताे छात्राें से 0.10 फीसदी ज्यादा सफल रही हैं। इस बार कुल 16760 में से 16730 छात्राएं यानि 99.82 प्रतिशत छात्राएं पास हुई। प्रथम श्रेणी में16220, द्वितीय में 509 और मात्र 1 छात्रा तृतीय श्रेणी से पास हुई।


सीबीएसई; डेल्टा वैरिएंट ने कम किया रिजल्ट का वैरिएशन, 100% पास
{सीबीएसई ने शुक्रवार दाेपहर 2 बजे 12वीं बाेर्ड के तीनों संकायों का परिणाम जारी कर दिया है। इस बार जिले में सभी स्कूलों का परिणाम 100 फीसदी रहा है। हालांकि कुछ स्कूलों का परिणाम राेका भी गया है। ये वाे स्कूलें हैं जहां इस सत्र में पहली बार 12वीं बाेर्ड की परीक्षाएं कराई गई। इनका परिणाम आने वाले दिनाें में जारी किया जाएगा। इस साल सीबीएसई का आॅवरआॅल परिणाम 99.37 फीसदी रहा है। जाे अब तक का सबसे ज्यादा रिजल्ट है। 0.47 प्रतिशत बच्चाें काे कंपार्टमेंट कैटेगरी में रखा गया है। इस साल विद्यार्थियाें काे डिजीलॉकर के माध्यम से डिजिटल मार्कशीट दी जाएगी। डिजीलॉकर से मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए इसे digilocker.gov.in से डाउनलोड करना होगा।


बांसवाड़ा में 823 विद्यार्थियाें के परिणाम जारी : जिले में सीबीएसई की कुल 9 स्कूलों के कला, वाणिज्य और साइंस के परिणाम जारी हुए हैं। जिसमें कुल 523 विद्यार्थी शामिल थे। सबसे अधिक 274 बच्चे विज्ञान संकाय में शामिल हुए, उसके बाद दूसरे नंबर पर काॅमर्स में 153 परीक्षार्थी शामिल हुए और कला संकाय में मात्र 96 विद्यार्थी ही शामिल हुए। इनमें 490 बच्चे प्रथम श्रेणी पास हुए हैं।


सीबीएसई में यह था रिजल्ट का फार्मूला : सेंट्रल बाेर्ड द्वारा बनाए पैनल ने 12वीं के छात्रों के मूल्यांकन के लिए 30:30:40 का फॉर्मूला तय किया था। इसके तहत 10वीं- 11वीं के फाइनल रिजल्ट को 30% अंकभार दिया जाएगा और 12वीं के प्री- बोर्ड एग्जाम को 40% अंक भार दिया जाएगा। बाेर्ड ने 4 जून को 12वीं के विद्यार्थियाें के लिए नंबर स्कीम तय करने के लिए एक 13 सदस्यीय कमेटी बनाई थी। पिछले साल रिजल्ट 13 जुलाई को जारी किए गए थे, लेकिन इस साल कोरोना के कारण रिजल्ट 17 दिन की देरी से जारी किया गया। इस साल बोर्ड ने कोरोना की वजह से 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी थी।


श्रेणीवार रिजल्ट
{कुल विद्यार्थीं 523
{प्रथम श्रेणी 490
{द्वितीय श्रेणी 26
{तृतीय श्रेणी 7


8 साल में 23 गुना छात्र प्रथम श्रेणी से पास
{बाेर्ड द्वारा जारी परिणामाें के विश्लेषण में सामने आया कि इस बार प्रथम श्रेणी से पास हाेने वाले 33530 अब के सर्वाधिक विद्यार्थी हैं। प्रथम श्रेणी पास हाेने वालाें की संख्या में 8 साल में 23 गुना बढ़ाेतरी हुई है। वाे इसलिए कि 2014 में मात्र 1526 विद्यार्थी ही प्रथम श्रेणी से पास हुए थे। वहीं पिछले साल के परिणाम में 6176 बच्चे ही प्रथम श्रेणी से पास हुए थे। वहीं बात द्वितीय श्रेणी की करें ताे 2014 में 6798 द्वितीय और 6171 तृतीय श्रेणी से पास हुए थे। जबकि इस बार 1207 द्वितीय और केवल 4 ही तृतीय श्रेणी से पास हैं।


श्रेणीवार 8 सालाें में परिणामाें की स्थिति
साल प्रथम द्वितीय तृतीय
2014 1526 6798 6171
2015 2233 8750 6758
2016 3492 10203 5311
2017 4034 11011 5614
2018 4691 11324 5122
2019 4968 11516 5277
2020 6176 13376 5246


आंकड़ाें में समझे जिले का परिणाम
कुल 34821
पास 34741
परिणाम 99.77
प्रथम 33530
द्वितीय 1207
तृतीय 4

2024 Fun Festiva
शेयर करे

More news

Search
×