Home News Business

अरनोद एसबीआई बैंक पर चोरों ने बोला धावा, बैंक के गार्ड को चाकू दिखा कर डराया, सीसीटीवी कैमरों में भर दी मिट्टी

Arnod
अरनोद एसबीआई बैंक पर चोरों ने बोला धावा, बैंक के गार्ड को चाकू दिखा कर डराया, सीसीटीवी कैमरों में भर दी मिट्टी
@HelloBanswara - Arnod -

अरनोद से मुकेश कुमार जैन की रिपोर्ट  

अरनोद।  जिले के अरनोद उपखंड मुख्यालय पर सोमवार देर रात को अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। अरनोद थाना परिसर से महज 500 मिटेर की दुरी पर नई आबादी में मुख्य रोड पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में चोरों ने शटर तोड़कर अंदर घुसने का प्रयास किया लेकिन एटीएम गार्ड की सूझबूझ से बडी घटना होने से टल गई। बैंक के द्वितीय मैनेजर श्याम प्रताप ने बताया कि सुबह  5:00 बजे शटर तोड़ने की घटना की सूचना मिली जिस पर बैंक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पूरी घटना की जानकारी देते हुए एटीएम गार्ड मुकेश कुमार मीणा ने बताया कि सोमवार रात करीब  1:15 बजे के करीब एक युवक बैंक के आगे खड़ा दिखाई दिया।  जिस पर मुकेश कुमार ने आवाज लगाई  तो साथ तीनों युवक आए और मुकेश पर चाकू से हमला बोल दिया और तुरंत ही इस पुलिस को इसकी सूचना दी। चोरों ने उसका मोबाईल छीन लिया जिससे मुकेश ने एटीम का गेट लगाकर अपनी जान बचाई। चोरों ने बैंक के शटर को तोड़ने का पूरा प्रयास किया तथा शटर को ऊंचा कर चैनल गेट तोड़ने का भी प्रयास कर रहे थे। लेकिन मुकेश द्वारा पुलिस को सूचना देने से मौके पर पुलिस के आने से वह अपने काम को अंजाम नहीं दे पाए और भाग खड़े हुए।  बैंक के द्वितीय मैनेजर श्याम प्रताप ने बताया कि चोरों ने सी सीसी कैमरे की नजर से अपने आप को छुपाने के लिए बैंक के बाहर लगे दोनों सीसीटीवी कैमरों के आगे मिट्टी भर दी और अपने इस कार्य को अंजाम दिया जिसमें उन्होंने बैंक के मुख्य शटर को तोड़कर अंदर लगे चैनल गेट को तोड़ने का प्रयास किया।  लेकिन पुलिस के आने पर चोर भाग खड़े हुए। बैंक के गार्ड की सूझबूझ से बड़ी घटना होने से बच गई। चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो गए है कि मुख्य सड़क पर बने बैंक को भी बिना किसी खोफ के निशाना बना रहे है। कोरोना काल में लगातार चोरियों की घटना बढ़ रही पिछले दो तीन दिनों से जिले में लगातार चोरियों की घटना सामने आ रही है। 

शेयर करे

More news

Search
×