Home News Business

कर्फ्यू के बावजूद भी शहर के कन्धारवाडी मस्जिद में सामूहिक रूप से नमाज पढ़ने का मामला आया सामने

Banswara
कर्फ्यू के बावजूद भी शहर के कन्धारवाडी मस्जिद में सामूहिक रूप से नमाज पढ़ने का मामला आया सामने
@HelloBanswara - Banswara -

कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुवे कल रात 8 बजे देश के प्रधानमंत्री ने पुरे देश में लॉकडाउन के लिए कहा था, कहाँ था कि इस वायरस से लड़ना है हमें और इसके लिए सभी को घर के अन्दर ही रहना है अगले 21 दिन तक, सिर्फ जरूरी काम से ही बाहर आना है और ये अपील जनता से हाथ जोड़ कर की थी। 

कर्फ्यू के बावजूद भी लोग इसे पूरी तरह से पलना नहीं कर रहे है, प्रसाशन ने किसी को भी एक स्थान पर भीड़ एकत्रित एकत्रित करने के ना कहा है  और जो भी ऐसा करेगा उस पर कार्यवाही होगी और ऐसा मामला सामने आया शहर में। आज कन्धारवाडी मस्जिद में सामूहिक रूप से नमाज अदा हो रही थी। जिसके बारे में जैसे ही पुलिस को पता चला तो कोतवाली पुलिस ने इस पर की कार्यवाही की और धारा 188 के तहत किया मामला दर्ज किया।

शेयर करे

More news

Search
×