Home News Business

12वीं में लर्निंग गेप का असर नहीं, पिछले साल 91.41% था इस साल 6.75% बढ़कर 98.16% हुवा

Banswara
12वीं में लर्निंग गेप का असर नहीं, पिछले साल 91.41% था इस साल 6.75% बढ़कर 98.16% हुवा
@HelloBanswara - Banswara -

काेराेना महामारी के दाे साल के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बाेर्ड ने परीक्षा के आधार पर परिणाम जारी किया है। इस बार 10वीं व 12वीं बाेर्ड का परिणाम एक साथ जारी किया गया है। 12वीं बाेर्ड अजमेर रीजन का परिणाम 96.01% रहा। जाे नेशनल एवरेज से ज्यादा है। अजमेर रीजन में राजस्थान आैर गुजरात शामिल हैं इसमें भी राजस्थान का परीक्षा परिणाम 95.51 प्रतिशत है। वहीं बांसवाड़ा जिले की बात करें ताे कुल परिणाम 98.16 प्रतिशत रहा। कला वर्ग में 97.92, विज्ञान में 98.74 आैर कॉमर्स में 98.27 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए। 12वीं में तीनाें संकायों के 761 स्टूडेंट्स में से 747 पास हुए। इसमें भी वर्गवार देखें ताे कला में 193 में 189, विज्ञान में 319 में 315 आैर कॉमर्स में 119 में 117 स्टूडेंट्स पास हुए। जिले से 12वीं कक्षा में 13 स्कूलों के परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें 5 राजकीय आैर 8 निजी स्कूल हैं।


10वीं बाेर्ड में 1116 स्टूडेंट्स ने दी परीक्षा 1080 पास
10वीं बाेर्ड में बांसवाड़ा जिले की कुल 19 स्कूलों से 1116 परीक्षार्थी में से 1080 परीक्षार्थी पास हुए। बाेर्ड का परिणाम 96.77% रहा। 20 स्कूलों में 8 स्कूलें राजकीय हैं। इसमें सबसे कम परिणाम स्वामी विवेकानंद माॅडल स्कूल बारी सियातलाई का 66.66% रहा। जहां कुल 57 परीक्षार्थियों में से 38 पास हुए। वहीं संतपाॅल स्कूल में कक्षा 10वीं में 205 परीक्षार्थी में 197 पास हुए, परिणाम 96.09% रहा। नवोदय बुड़वा का परिणाम 98.73% है। इसके अलावा सभी 16 स्कूलों ने 100% अचीवमेंट हासिल किया।

पहली बार फर्स्ट, सैकंड, थर्ड परिणाम नहीं दिए

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बाेर्ड के परिणामों में लर्निंग गेप के कारण रिजल्ट में वेरिएशन रहा था। जाे, सीबीएसई में नहीं दिखा। पिछली बार काेराेना की दूसरी लहर के कारण सभी बच्चों काे प्रमाेट करने के कारण परिणाम 100% तीनाें संकायों में रहा। इससे पहले पहली लहर में असेसमेंट के आधार पर परिणाम जारी किया गया था, जिसमें कला संकाय में 100%, विज्ञान में 98.03 आैर कॉमर्स में 97.80% परिणाम था। काेराेना के पहले साल 2019 के परिणाम जाे पूरी तरह से परीक्षा पर आधारित रहे उसकी तुलना में बढ़ोतरी हुई है। अबकी बार आेवरआॅल 12वीं का रिजल्ट 98.16% रहा, जाे काेराेना से पहले 91.41% था। यानि 6.75% का उछाल है।

लर्निंग गेप काे लेकर सीबीएसई आैर आरबीएसई के परिणामाें की तुलना करें ताे सीबीएसई का गेप इसलिए कम है क्याेंकि इस बार आरबीएसई में पिछले परिणामाें की तुलना में कला, साइंस आैर काॅमर्स में 4 से 4.50% की गिरावट आई है। वहीं सीबीएसई में यही गिरावट 2 से लेकर 2.50% तक ही कम हुआ है।
एक्सपर्ट का मानना है कि यह गेप कम रहने की वजह यह है कि सीबीएसई में अधिकांश स्कूलें निजी हैं जहां शिक्षकाें द्वारा काेराेना काल में भी आॅनलाइन एजुकेशन की नियमितता थी आैर उसकी माॅनिटरिंग के साथ साथ उस आधार पर टेस्ट भी फैकल्टी द्वारा लिए थे। सरकारी स्कूलाें की तुलना में निजी स्कूलाें के स्टूडेंट्स आॅनलाइन आैर इंटरनेट से ज्यादा फ्रेंडली हैं, क्याेंकि सभी स्कूलाें में लैब संचालित हैं।

स्कूल (स्टूडेंट्स की संख्या/उत्तीर्ण) कला विज्ञान काॅमर्स 10वीं
लीयाे बांसवाड़ा 33/33 50/51 24/24 88/88
सेंटर स्कूल 35/35 27/27 19/19 48/48
न्यू लुक बांसवाड़ा 58/58 109/109 58/58 165/165
टायनी टाेट्स नहीं 7/8 नहीं 15/15
बीवीबी 3/3 11/12 नहीं 25/25
अंकुर स्कूल नहीं 15/15 16/18 42/42
न्यू लुक परतापुर नहीं 20/20 नहीं 52/52
संत पाॅल बांसवाड़ा नहीं 49/52 54/55 197/205
संतपाॅल बागीदाैरा नहीं नहीं नहीं 26/26
संतपाॅल कुशलगढ़ नहीं नहीं नहीं 44/44
मैक्सफाॅर्ड परतापुर नहीं नहीं नहीं 12/12
सरस्वती स्कूल उदाजी का गढ़ा नहीं नहीं नहीं 40/40
नवाेदय बुड़वा 27/29 32/33 नहीं 78/79
नवाेदय बांसवाड़ा 33/35 37/37 नहीं 81/81
माॅडल स्कूल घाटाेल नहीं 7/7 नहीं 37/37
माॅडल स्कूल बांसवाड़ा नहीं 9/9 नहीं 38/57
माॅडल स्कूल कुशलगढ़ नहीं 14/14 नहीं 31/31
माॅडल स्कूल सज्जनगढ़ नहीं नहीं नहीं 12/12
माॅडल स्कूल आनंदपुरी नहीं नहीं नहीं 33/33
माॅडल स्कूल छींच नहीं नहीं नहीं 24/24


संकायवार स्टूडेंट्स
193 कला
319 विज्ञान

119 काॅमर्स

स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ी
पिछले साल निजी स्कूलों से स्टूडेंट्स टीसी लेकर आरबीएसई इंग्लिश मीडियम में प्रवेश ले रहे थे। इस कारण निजी स्कूलों में नामांकन घटा था, लेकिन इस बार फिर बढ़ा है। पिछले साल तीनाें संकाय में 506 परीक्षार्थी थे, इस बार 761 शामिल हुए।


सीबीएसई : स्टूडेंट्स की केवल विज्ञान में रुचि
परिणामों के आंकलन पर सामने आया कि सीबीएसई में अधिकांश स्टूडेंट्स की विज्ञान स्ट्रीम में अधिक रुचि है। 13 स्कूलों में 6 में ही आर्ट्स पढ़ाए जा रहा है, 5 में कॉमर्स संकाय संचालित है।



_photocaption_सीबीएसई 12वीं आैर 10वीं बाेर्ड में यह रहा जिले की स्कूलों का परिणाम*photocaption*

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×