Home News Business

फिर हुई ऑनलाइन ठगी, देखे कैसे कैसे ठग रहे है

Banswara
फिर हुई ऑनलाइन ठगी, देखे कैसे कैसे ठग रहे है
@HelloBanswara - Banswara -

ऑनलाइन ठगी का कारोबार जारी है। शहर का एक युवक बुधवार को फिर इसी तरह की ठगी का शिकार हो गया। एक महिला ने स्वयं को बैंक का अधिकृत प्रतिनिधि बताकर युवक के क्रेडिट कॉर्ड में बोनस अंक मिलने का झांसा देकर उसके खाते से करीब 11 हजार रुपए उड़ा लिए। सीआई बीएल आंजना ने बताया कि शहर के प्रताप सर्किल के पास निवासी संदीप शर्मा पुत्र ओम प्रकाश के मोबाइल फोन पर बीते कई दिनों से एक महिला फोन कर रही है। जो स्वयं को बैंक का अधिकृत प्रतिनिधि बता रही है। साथ ही क्रेडिट कॉर्ड में बोनस अंक आने का झांसा दे रही है। बुधवार को उसने फोन कर क्रेडिट कॉर्ड पर लिखे हुए नंबरों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके कुछ देर बाद खाते से रुपए कटना शुरू हुआ। इस पर जब महिला से दोबारा सम्पर्क किया तो उसने राशि दोबारा वापस आना बताया, लेकिन राशि कटती ही चली गई। इस तरह महिला ने खाते से करीब ग्यारह हजार रुपए पार कर लिए। रिपोर्ट में बताया गया कि महिला ने बातों बातों में क्रेडिट कॉर्ड पर लिखे हुए नंबरों को जानने के साथ ही ओटीपी भी पूछ लिया। इस तरह स्वयं को अधिकृत बैंक प्रतिनिधि बताकर कई लोगों के साथ ठगी की वारदातें हो चुकी हैं। आरोपी स्वयं को बैंक का अधिकृत प्रतिनिधि बताते हैं और लोगों के खातों से रुपयों को पार कर लेते हैं। बैंक कभी भी इस तरह की जानकारी अपने ग्राहकों से नहीं मांगती हैं। इसके बाद भी लोग ऐसे आरोपियों के जाल में फंस जाते हैं और ठगी का शिकार हो जाते हैं।

शेयर करे

More news

Search
×