Home News Business

आदर्श स्कूल में बच्चों के आने से पहले बरामदा ढहा

Banswara
आदर्श स्कूल में बच्चों के आने से पहले बरामदा ढहा
@HelloBanswara - Banswara -

आनंदपुरी. काजलिया गांव के आदर्श स्कूल में बच्चों और स्टाफ के पहुंचने से ठीक पहले ढहा बरामदा।स्कूल में 750 विद्यार्थी, कमरें केवल 5, इसलिए बरामदे में पढ़ाते थेआनंदपुरी | क्षेत्र के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय काजलिया में गुरुवार रात व शुक्रवार सुबह बरामदा ढह गया। हालांकि पहली घटना रात को और दूसरी बार भी सुबह स्टाफ और बच्चों के स्कूल में पहुंचने से ठीक पहले हुई। सरपंच रमेश कटारा ने बताया कि जिस जगह बरामदा ढहा वहां नियमित रूप से बच्चे बैठते हैं, लेकिन बच्चों के पहुंचने से पहले ही बरामदा ढह जाने से बड़ा हादसा टल गया। प्रधानाचार्य ने बताया कि स्कूल में चार कमरे काफी पुराने और जर्जर हो चुके हैं, जिनमें से तीन कमरों के आगे का बरामदा ढह गया है। कमरों की छतें भी क्षतिग्रस्त हो गई है ऐसे में अब उन कमरों में बच्चों को बिठाना ठीक नहीं है। कक्षा 12वीं तक के इस स्कूल में 750 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। इनके बैठने के लिए मात्र पांच कमरें ही हैं। कमरों की कमी के कारण ही बच्चों को बरामदे में बिठाना पड़ता है।

शेयर करे

More news

Search
×