Home News Business

8 सड़कों के निर्माण में भ्रष्टाचार की जांच करने पहुंची टीम तो सात और सड़कों में गड़बड़ी मिली

Banswara
8 सड़कों के निर्माण में भ्रष्टाचार की जांच करने पहुंची टीम तो सात और सड़कों में गड़बड़ी मिली
@HelloBanswara - Banswara -

बोड़ीगामा में तीन सड़कों का काम 3 दिन पहले ही किया शुरू, 12 पर ग्रेवल तक नहीं डाली


एईएन-जेटीए ने 36 लाख के बिलाें का मूल्यांकन किया, सरपंच-सचिव ने भुगतान उठा लिया
ग्राम पंचायत बोड़ीगामा में तत्कालीन सरपंच और सचिव द्वारा बिना ग्रेवल सड़कें बनाए ही 36 लाख रुपए का गबन करने का मामला सामने आने के बाद बीडीओ, अतिरिक्त विकास अधिकारी समेत अन्य अधिकारी जांच के लिए पहुंचे। तो कई गड़बड़ियां मिली। जांच में 15 ग्रेवल सड़कों का फर्जीवाड़ा सामने आया। इनमें 12 सड़कों पर किसी तरह ग्रेवल और पुलिया का काम नहीं होना मिला, वहीं 3 सड़कों पर दो दिन पहले ही काम शुरू हुआ। जिस पर बीडीओ ने काम रुकवाने के लिए सरपंच और सचिव को पाबंद किया। निरीक्षण में यह भी सामने आया कि इन सड़कों की स्वीकृति 2018-19 में मिली थी, जिसे दो साल बीतने के बाद बिना काम किए बिना ही भुगतान उठा लिया। एईएन दिनेशसिंह और जेटीए हितेषचंद्र उपाध्याय ने बिना कार्य किए 15 ग्रेवल सड़कों का 39 लाख 29 हजार 605 रुपए का रजिस्टर में गलत मूल्यांकन कर दिया। जिस पर ग्राम पंचायत ने 36.560 लाख के बिल बनाकर पंचायत समिति को भेज दिए।
यह है मामला : बोड़ीगामा में तत्कालीन सरपंच खुशपाल कटारा और ग्राम विकास अधिकारी रमणलाल पंड्या की मिलीभगत से बिना 12 ग्रेवल सड़क बनाए 36 लाख रुपए का गबन किया है। इसको लेकर भास्कर ने प्रमुखता से इस घाेटाले की खबर रविवार को प्रकाशित की थी। इसके बाद अधिकारी जांच करने पहुंचे।

ग्राम विकास अधिकारी ने नहीं दिया रिकॉर्ड, केस दर्ज
रोहनवाड़ी| जिला परिषद द्वारा ग्राम पंचायत गमानिया हमीरा, गडूली और खूटी नारजी के विकास ग्राम विकास अधिकारियों से मांगा जा रहा रिकॉर्ड नहीं दिए जाने पर बुधवार को पंचायत समिति गांगड़तलाई के विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद शर्मा ने सल्लाेपाट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद शर्मा ने बताया कि जिला परिषद द्वारा गमानिया हमीरा, गडूली और खूटी नारजी ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारियों से रिकॉर्ड मांगा जा रहा है। बार-बार निर्देश देने के बावजूद उक्त ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारी रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं करा रहे हंै।

15 ग्रेवल सड़कों की जांच करने पहुंची टीम, 12 जगह पर न ग्रेवल सड़क बनाई और न ही पुलिया
ये ग्रेवल सड़कें बनाई ही नहीं : 

{मैन रोड से गवारिया बस्ती पुलिया 3 जलदा 

{मैन रोड पुलिया नटवर नैना के घर तक जलदा 

{जीतमल के घर से खदान तक जलदा 

{मैन रोड कमा नाथू के घर तक तीन पुलिया जलदा 

{सड़क निर्माण मानसिंह पुत्र परशा के खेत से कलजी पुत्र खोमा के खेत तक मय पुलिया हमीरपुरा

 {ग्रेवल सड़क निर्माण गवारिया बस्ती से केनाल तक मय पुलिया बोड़ीगामा 

{सड़क निर्माण मोहन पुत्र हकरा के घर से धारिया डामोर के घर तक बोड़ीगामा 

{सड़क निर्माण पिंडारमा मैन रोड से हीरा डामोर के घर तक मय पुलिया बोड़ीगामा 

{सड़क निर्माण छींच मैन संपर्क सड़क से कब्रिस्तान तक मय पुलिया बोड़ीगामा 

{सड़क निर्माण रागेला संपर्क सड़क से कब्रिस्तान तक बोड़ीगामा 

{सड़क निर्माण छींच मैन रोड से माही केनाल तक बोड़ीगामा 

{सड़क निर्माण गोमना पुत्र फला के घर से नाथू पुत्र जीवा के घर तक बोड़ीगामा।

 

इन सड़कों का काम शुरू कर दिया, जिन्हें रुकवाया

{ग्रेवल सड़क गोमना फला के घर से केनाल तक।

{ग्रेवल सड़क बोझापाड़ा स्कूल से खातुभाई के घर तक।

{ग्रेवल सड़क मोहन गजेंग के घर से सिरा बावसी तक।

शेयर करे

More news

Search
×