Home News Business

बेणेश्वर मेले का आज सांकेतिक शुभारंभ

Banswara
बेणेश्वर मेले का आज सांकेतिक शुभारंभ
@HelloBanswara - Banswara -

बेणेश्वर मेले का सांकेतिक रूप से मंगलवार काे पीठाधीश्वर महंत अच्युतानंद महाराज की पावन निश्रा में राधाकृष्ण मंदिर पर सप्तरंगी ध्वजारोहण के साथ दस दिवसीय मेले का आगाज होगा। इस वेला में पंडितों द्वारा ध्वज पूजन व हवन करवाया जाएगा वहीं साद भक्तों द्वारा मावजी महाराज की भविष्यवाणियों एवं भजनों का गायन किया जायेगा।

बेणेश्वर पीठाधीश्वर महंत अच्युतानंद महाराज ने बताया कि कोविड महामारी के कारण सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक सांकेतिक रूप से सभी कार्य संपादित किए जाएंगे। इस अवसर पर माव भक्त, संत समाज, प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधियों सहित दर्शनार्थी उपस्थित रहेंगे।

  • आज महंत अच्युतानंद साबला हरिमंदिर से बेणेश्वर पहुंचेंगे। काेराेना के कारण शाही यात्रा ओर पैदल यात्रा निरस्त की।
  • सुबह महंत अच्युतानंदजी महाराज की ओर से बेणेश्वर धाम पर परंपरागत सप्तरंगी ध्वजाराेहण किया जाएगा
  • 23 से 27 फरवरी तक रोज तर्पण और अर्पण तथा पूजा के आयोजन होंगे।
  • 27 फरवरी को पूर्णिमा के अवसर पर बेणेशवर धाम पर मुख्य मेला भरेगा।
  • गाइडलाइन के चलते खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम पर इस बार रोक रहेगी
शेयर करे

More news

Search
×