Home News Business

दाे माह से पानी की सप्लाई गड़बडाई अधिकारी बाेले- अभी आचार संहिता

Banswara
दाे माह से पानी की सप्लाई गड़बडाई अधिकारी बाेले- अभी आचार संहिता
@HelloBanswara - Banswara -

शहर में पिछले दाे माह से कई मोहल्लों में पानी की सप्लाई गड़बड़ा गई है। इसके पीछे मुख्य कारण जगह-जगह पानी की पाइप लाइन का टूटना है। लीकेज के कारण लाेगाें के घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। इसी कारण लाेगाें काे टैंकर से पानी मंगवाना पड़ रहा है। इसकाे लेकर कई बार जलदाय विभाग में शिकायत की गई। लेकिन अधिकारियों का कहना है कि अाचार संहिता के कारण उन्हें ठेकेदार ही नहीं मिल पा रहे हैं। इसी वजह से पाइप लाइन ठीक नहीं हाे पा रही है। पार्षद सज्जन सिंह ने बताया कि उनके इलाके शारदा कॉलोनी में दो महीने से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। जगह जगह पाइप लीकेज हो रही है लेकिन कोई सही नहीं कर रहा है। साथ ही पीएचडी विभाग के एईएन दुर्गेश शाह तो फोन तक रिसीव नहीं कर रहे हैं। बड़ी खामी विभाग की ये भी सामने आ रही है कि अभी तक पाइप सही करने के लिए ठेकेदार भी नहीं लगाया है। जब इस बारे में एसई हरी सिंह लोढ़ा से बात की तो उन्होंने साफ कहा कि उनको इस बारे में जानकारी नहीं है। जिसके बाद एक्सईएन विवेक कुमार से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने आचार संहिता का हवाला देते हुए कि चुनाव के कारण ठेकेदार नहीं लगा पाए हैं। अब इस बारे में काम किया जाएगा, लेकिन दो महीने से ज्यादा का वक्त गुजर जाने के बाद भी ठेकेदार नहीं लगाने के सवाल को एक्सईएन भी बचते नजर आए।

शेयर करे

More news

Search
×