Home News Business

लॉक डाउन 4 में राज्य सरकार के आदेश जिले में हुबहू लागू, कलेक्टर ने बताया जिले में शुरू होगी टेस्टिंग लैब

Pratapgarh
लॉक डाउन 4 में राज्य सरकार के आदेश जिले में हुबहू लागू, कलेक्टर ने बताया जिले में शुरू होगी टेस्टिंग लैब
@HelloBanswara - Pratapgarh -

चित्तौड़गड़। 18 से 31 मई तक लागू लॉक डाउन-4 के तहत् राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश को जिले मे बिना परिवर्तन के हुबहू लागू किया गया है। कर्फ्यू और कंटेनमेंट जोन को छोडकर अन्य स्थानों पर अनुमत दुकाने और कार्यस्थल प्रातः 7 से सांय 6 बजे तक खुल सकेंगे। सायं 7 बजे से प्रातः 7 बजे तक गैर आवश्यक गतिविधियों पर पूर्ववत प्रतिबंध रहेगा। जिले की निम्बाहेड़ा पंचायत समिति को रेड जोन, बडीसादडी, भदेसर और भूपालसागर को औरेंज जोन में रखा गया है। जिले की शेष 7 पंचायत समितियां ग्रीन जोन में शामिल की गई है। राज्य सरकार के द्वारा निर्धारित जोन के अनुसार गतिविधियां उक्त पंचायत समितियों में अनुमत होगी। मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में कलेक्टर ने बताया कि जिले में लॉक डाउन प्रथम से अब तक 63 हजार 177 प्रवासी व्यक्ति जिले में आ चुके हैं और आने वाले दिनों में लगभग 20 हजार प्रवासियों के आने की संभावना है। प्रवासियों के आवागमन को ध्यान में रखकर चैकपोस्टों पर पंजीकरण, स्क्रीनिंग आदि की व्यवस्था को और प्रभावी बनाया गया है। चैकपोस्ट से प्रवासियों के आने की सूचनाएं संबंधित क्षेत्र के उपखण्ड अधिकारियों के पास पंहुच रही है जिन्हे होम क्वारेंटाईन की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करनी है। चैकपोस्ट पर संक्रमण के लक्षणों वाले प्रवासियों को सीधे कोविड केयर सेन्टर भिजवाया जा रहा है। जिला कलक्टर ने जिले वासियों से अपील की है कि ग्राम स्तर पर गठित क्वारेंटाइन प्रबंधन समितियों को सक्रिय कर प्रवासियों के बारे में सूचना देकर उनके क्वारेंटाईन को निश्चित करे ताकि संक्रमण की कोई संभावना ना रहे। कलेक्टर ने बताया कि जिले से 17 मई को 341 प्रवासियों को उ.प्र. व 18 मई को 63 प्रवासियों को रेल के द्वारा झारखंड भिजवाया गया है। प्रवासियों को भेजने का यह क्रम आगामी दिनों में भी जारी रहेगा। बुधवार को जिला मुख्यालय से केरल जाने वाले करीब 500 प्रवासी रवाना होंगे। जिला मुख्यालय पर शीघ्र होगी टेस्टिंग लैब कलेक्टर ने बताया कि जल्दी ही जिले में कारोना वायरस की जाँच सुविधा जिला चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ में प्रारंभ हो जायेगी। इसके लिए आवश्यक जाँच मशीनें शीघ्र ही जिले को मिलने की उम्मीद है। इन मशीनों से शुरूआत में 250 सैंपलों के टेस्ट प्रतिदिन हो सकेंगे जिसे 500 टेस्ट प्रतिदिन तक बढ़ाया जा सकेगा। जिले के 106 व्यक्ति हुए स्वस्थ जिले में कोरोना से संक्रमित 106 से व्यक्ति उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। अब जिले में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 50 रही है। जिले से अब तक कोरोना संक्रमण के संदिग्ध व्यक्तियों के कुल 6326 सैंपल भेजे गए, जिसमें से 158 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई इनमें से दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है। 5399 सैंपल नेगेटिव आए हैं एवं 560 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है। 63 सैंपल रिपिट हुए है, 145 सैंपल रिजेक्ट हुए है।

शेयर करे

More news

Search
×