Home News Business

स्वच्छता जागरूकता पर बना गीत 22 फरवरी 2020 को होगा रिलीज़

Banswara
स्वच्छता जागरूकता पर बना गीत 22 फरवरी 2020 को होगा रिलीज़
@HelloBanswara - Banswara -

स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने और देश सेवा की भावना को जागृत करने हेतु "देवेशी फिल्म्स" द्वारा निर्देशित "स्वच्छ शहर" एलबम सोंग 22/2/2020 को लॉन्च किया जा रहा है। 

4 मिनट 20 सैकंड के इस वीडियो सॉग में अलग-अलग पिक्चराइजेशन के जरिये प्लास्टिक कैरी बैग इस्तेमाल नहीं करने, पौधे लगाने और कचरा संग्रहण का संदेश दिया गया है। साथ ही इसमें दो बाल कलाकारों की भी मदद ली गई है। इस सॉग के जरिये साफ-सफाई को लेकर आमजन से सहयोग करने की अपील की गई है। सॉग के निर्माता-निर्देशक शुभम कंसारा है। सुभाष नगर निवासी शुभम म्यूजिक कंपोजर है।

इस वीडियो सॉग के निर्माता-निर्देश शुभम ही है। 26 वर्षीय शुभम म्यूजिक कंपोजर है। एलबम के गायक खुद शुभम कंसारा के अलावा हेमिनी कंसारा, सहगायक जयप्रकाश भावसार और स्नेहा जोशी है। क्रिएटिव आइडिया शुभम और रवि कंसारा ने दिए है। वहीं बाल कलाकार के रूप में डेढ़ साल की बच्ची देवेशी कंसारा और 7 वर्षीय कल्प त्रिवेदी भी बेहद प्यारा से रोल दिया गया है। इसके अलावा विक्रमसिंह राव ने भी अभिनय किया है। शुभम बताते है कि शुभम बताते है कि इस वीडियो सॉग को बनाने में 25 दिन का वक्त लगा।

 

शेयर करे

More news

Search
×