Home News Business

बांसवाड़ा का रिजल्ट 94.28 परसेंट रहा, पिछले साल 98.79% था, इस साल कम, क्योंकि 2201 शिक्षक नहीं

Banswara
बांसवाड़ा का रिजल्ट 94.28 परसेंट रहा, पिछले साल 98.79% था, इस साल कम, क्योंकि 2201 शिक्षक नहीं
@HelloBanswara - Banswara -

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट जारी कर दिया। इस बार परिणाम पिछले साल की तुलना में 4.51 फीसदी कम रहा। इस साल परिणाम 94.28 प्रतिशत रहा, जो पिछले साल 98.79 प्रतिशत था। ये तब है, जब पिछले साल की तुलना में 9.68 प्रतिशत स्टूडेंट्स बढ़े हैं। इस बार 16,884 स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे, जिनमें से 15919 पास हुए। लड़कियों (94.55%) ने बाजी मारी। जबकि छात्रों का परिणाम 93.98 प्रतिशत रहा। हालांकि 5 सालों के रिजल्ट से तुलना करें तो यह सबसे बेहतर है। 2017 से 2020 तक 86 फीसदी तक ही परिणाम रहा था। कोरोना की वजह से पिछले साल छात्रों को प्रमोट किया गया, उस साल रिजल्ट 94.28 प्रतिशत रहा था।


सबसे चौंकाने वाला यह है कि प्रदेश में बांसवाड़ा 30वें स्थान पर रहा। इसका विश्लेषण किया तो पता चला कि जिले में क्वालिटी एजुकेशन लगातार गिर रहा है। बांसवाड़ा में सरकारी स्कूल ज्यादा हैं और सबसे ज्यादा एडमिशन इन्हीं स्कूलों में है। सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के 2201 पद खाली पड़े हैं। दूसरा-इस साल प्रदेश में 6 जिले ही ऐसे हैं, जहां सैकंड डिविजन लाने वाले छात्रों की संख्या ज्यादा है। जिले में 15919 स्टूडेंट्स में 4817 स्टूडेंट्स यानी 30.25 प्रतिशत प्रथम श्रेणी से पास हुए। जबकि 9255 यानी 58.13 प्रतिशत स्टूडेंट्स सैकंड डिविजन पास हुए। पास हाेने वाले 7468 छात्र और 8451 छात्राओं में से क्रमश: 2011 छात्र और 2806 छात्राएं फर्स्ट डिविजन पास हुई।



पहले साइंस फिर 2 माह बाद आर्ट्स विषय चुना
कॉमर्शियल कॉलोनी निवासी सक्षम जैन ने 98.20% अंक बनाकर जिले में टॉप किया। 



12वीं (आर्टस) में (फोटो में पहले) बांसवाड़ा में बोरी की हिनल त्रिवेदी ने 96.20 प्रतिशत अंक बनाए हैं। हिनल भविष्य में प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती हैं। (फोटो में दूसरे) खोड़न की दिया पंचाल ने 93.80 प्रतिशत अंक हासिल किए है।

(फोटो में पहले) बांसवाड़ा में गढ़ी के दक्ष टेलन ने 94 प्रतिशत अंक और (फोटो में दूसरे) झोसवा गांव के लक्ष्यराजसिंह चौहान ने 90.20 प्रतिशत अंक हासिल किए है।
(फोटो में पहले) बांसवाड़ा में गढ़ी के दक्ष टेलन ने 94 प्रतिशत अंक और (फोटो में दूसरे) झोसवा गांव के लक्ष्यराजसिंह चौहान ने 90.20 प्रतिशत अंक हासिल किए है।
(फोटो में पहले) बांसवाड़ा के ओजरिया गांव के कल्पेश सोलंकी ने 90 प्रतिशत अंक और (फोटो में दूसरे) गढ़ी की अलवीरा कुरैशी ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किए है।
(फोटो में पहले) बांसवाड़ा के ओजरिया गांव के कल्पेश सोलंकी ने 90 प्रतिशत अंक और (फोटो में दूसरे) गढ़ी की अलवीरा कुरैशी ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किए है।
बांसवाड़ा के देवदा की रहने वाली मूमलराज सिसोदिया ने 12वीं आर्ट्स में 96.80 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वह उदाजी का गढ़ा स्थित सरस्वती स्कूल की छात्रा हैं, जो भविष्य में IAS बनना चाहती हैं।
बांसवाड़ा के देवदा की रहने वाली मूमलराज सिसोदिया ने 12वीं आर्ट्स में 96.80 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वह उदाजी का गढ़ा स्थित सरस्वती स्कूल की छात्रा हैं, जो भविष्य में IAS बनना चाहती हैं।
(फोटो में पहले) बांसवाड़ा के सज्जनगढ़ के प्रियंत कलाल ने 89.60 प्रतिशत अंक और (फोटो में दूसरे) परतापुर के प्रियांशु मेहता ने 92.40 प्रतिशत अंक हासिल किए है।
(फोटो में पहले) बांसवाड़ा के सज्जनगढ़ के प्रियंत कलाल ने 89.60 प्रतिशत अंक और (फोटो में दूसरे) परतापुर के प्रियांशु मेहता ने 92.40 प्रतिशत अंक हासिल किए है।
उदाजी की गड़ा स्कूल की पलक वैष्णव ने 93.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इस मौके पर बधाई देते उनके रिश्तेदार। भविष्य में प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती हैं।
उदाजी की गड़ा स्कूल की पलक वैष्णव ने 93.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इस मौके पर बधाई देते उनके रिश्तेदार। भविष्य में प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती हैं।
(फोटो में पहले) बांसवाड़ा के खोड़न की मोक्षी जैन ने 90.80 प्रतिशत अंक और (फोटो में दूसरे) पादेड़ी गांव की भार्गवी पंचाल ने 92.30 प्रतिशत अंक हासिल किए है।
(फोटो में पहले) बांसवाड़ा के खोड़न की मोक्षी जैन ने 90.80 प्रतिशत अंक और (फोटो में दूसरे) पादेड़ी गांव की भार्गवी पंचाल ने 92.30 प्रतिशत अंक हासिल किए है।
(फोटो में पहले) बांसवाड़ा के कोटड़ा बड़ा के कुणाल तेली ने 92.40 प्रतिशत अंक और (फोटो में दूसरे) आमजा की कशिश परमार ने 91 प्रतिशत अंक हासिल किए है।
(फोटो में पहले) बांसवाड़ा के कोटड़ा बड़ा के कुणाल तेली ने 92.40 प्रतिशत अंक और (फोटो में दूसरे) आमजा की कशिश परमार ने 91 प्रतिशत अंक हासिल किए है।
(फोटो में पहले) बांसवाड़ा के सामागड़ा (गढ़ी) की प्रियांशी पंचाल ने 95.40 प्रतिशत अंक और (फोटो में दूसरे) करगचिया, घाटोल की विजेश्वरी चौहान ने 92 प्रतिशत अंक हासिल किए है।
(फोटो में पहले) बांसवाड़ा के सामागड़ा (गढ़ी) की प्रियांशी पंचाल ने 95.40 प्रतिशत अंक और (फोटो में दूसरे) करगचिया, घाटोल की विजेश्वरी चौहान ने 92 प्रतिशत अंक हासिल किए है।
(फोटो में पहले) बांसवाड़ा के घाटोल की भव्या गामोट ने 96 प्रतिशत अंक और (फोटो में दूसरे) मकराना नागौर के पीयूष पारीक ने 90.60 प्रतिशत अंक हासिल किए है।
(फोटो में पहले) बांसवाड़ा के घाटोल की भव्या गामोट ने 96 प्रतिशत अंक और (फोटो में दूसरे) मकराना नागौर के पीयूष पारीक ने 90.60 प्रतिशत अंक हासिल किए है।
(फोटो में पहले) बांसवाड़ा के उदपुरा, घाटोल की निशा पाटीदार ने 89.70 प्रतिशत अंक और (फोटो में दूसरे) उदपुरिया छोटी सरवा के महेश मईड़ा ने 90.60 प्रतिशत अंक हासिल किए है।
(फोटो में पहले) बांसवाड़ा के उदपुरा, घाटोल की निशा पाटीदार ने 89.70 प्रतिशत अंक और (फोटो में दूसरे) उदपुरिया छोटी सरवा के महेश मईड़ा ने 90.60 प्रतिशत अंक हासिल किए है।
(फोटो में पहले) बांसवाड़ा के उदपुरा, सेनावासा की रोनिका पाटीदार ने 89 प्रतिशत अंक और (फोटो में दूसरे) मदावतों का गुढ़ा तहसील सलूंबर निवासी दिव्यराजसिंह झाला ने 90.20 प्रतिशत अंक हासिल किए है।
(फोटो में पहले) बांसवाड़ा के उदपुरा, सेनावासा की रोनिका पाटीदार ने 89 प्रतिशत अंक और (फोटो में दूसरे) मदावतों का गुढ़ा तहसील सलूंबर निवासी दिव्यराजसिंह झाला ने 90.20 प्रतिशत अंक हासिल किए है।

कंटेंट : परतापुर से जुगनू सोनी/ घाटोल से किशोर बुनकर


हिंदी, अंग्रेजी व भूगोल जैसे विषय पढ़ाने वाले शिक्षक ही नहीं होने से रिजल्ट कम
बांसवाड़ा के स्टूडेंट्स आर्ट्स में भी अन्य जिलों की तुलना में काफी पीछे रहे। जिला 30वें स्थान पर रहा है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि क्वालिटी एजुकेशन में सुधार नहीं दिख रहा। यहां सरकारी स्कूल ज्यादा है, जहां शिक्षकों के पद बहुत अधिक खाली है। जिले में 455 सरकारी और 155 प्राइवेट स्कूल हैं। कई स्कूल ऐसे हैं, जहां आर्ट्स के विषय ताे संचालित हैं, लेकिन सब्जेक्ट एक्सपर्ट शिक्षक नियुक्त ही नहीं हैं। शैक्षणिक स्टाफ के 7510 पद स्वीकृत हैं, लेकिन 2201 पद खाली हैं। हिंदी में लेक्चरर के 450 पद स्वीकृत हैं, लेकिन कार्यरत 256 हैं। अंग्रेजी के 131 लेक्चरर की तुलना में 105 ही कार्यरत हैं। जनजाति अंचल में दूसरा पसंदीदा विषय भूगोल है, जिसमें लेक्चरर के 325 पद स्वीकृत हैं, लेकिन पढ़ाने वाले 153 ही हैं। इसके अलावा संस्कृत में 157 के बदले 55, हिस्ट्री में 188 के बदले 99 कार्यरत हैं। ड्राइंग में 39 पाेस्ट हैं, लेकिन कार्यरत सात हैं।


5 सालों में ऐसा रहा रिजल्ट का ग्राफ

वरिष्ठ उपाध्याय का परिणाम
इस साल वरिष्ठ उपाध्याय में मात्र 177 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी, जिसमें 161 पास हुए। परिणाम 90.96 प्रतिशत रहा। इसमें 47 प्रथम श्रेणी से पास, 89 द्वितीय और 25 स्टूडेंट्स तृतीय श्रेणी से पास हुए।

इन जिलों में सबसे कम रिजल्ट
बांसवाड़ा 94.28

सवाईमाधोपुर 94.16

उदयपुर 94.11

धौलपुर 93.82

सैकंड ग्रेड सीनियर टीचर्स
विषय स्वीकृत कार्यरत
हिंदी 426 401
अंग्रेजी 441 418
विज्ञान 442 306
गणित 470 238
संस्कृत 433 415

 

कॉलेजों का सीट मैट्रिक्स जारी, 8 सरकारी कॉलेजों में आर्ट्स संकाय की 3620 सीटें, 20% बढ़ने पर भी 11 हजार को नहीं मिल सकेगा प्रवेश

{12वीं के सभी रिजल्ट जारी होने के बाद कॉलेज आयुक्तालय ने सीट मैट्रिक्स अपडेट कर दी। कला वर्ग में एक सेक्शन में 80 सीटों पर दाखिले मिलेंगे। जिले के 8 सरकारी कॉलेजों में 3620 सीटें हैं। इस बार 20 प्रतिशत सीटें बढ़ने की संभावना है। दैनिक भास्कर ने विश्लेषण किया तो पता चला कि 12वीं आर्ट्स में 15919 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। अगर 20 प्रतिशत (4334) सीटें बढ़ती हैं तो भी 11 हजार स्टूडेंट्स को दाखिला नहीं मिल सकेगा। सबसे बड़े गोविंद गुरु काॅलेज में पिछले साल कट आॅफ कला संकाय सामान्य में 76% रहा था। इधर, जीजीटीयू की ओर से विषय चयन ग्रुप में बदलाव हाेगा। 14 विषयाें काे 7 ग्रुप में विभाजित कर रखा है। इसमें दाे ग्रुप ऐसे हैं, जिनमें सिर्फ एक-एक हिंदी और गृह विज्ञान विषय है। 3 ग्रुप में दाे-दाे अंग्रेजी व समाजशास्त्र, इतिहास व फाेरेस्ट्री, भूगोल, दर्शनशास्त्र तथा दाे ग्रुप में तीन-तीन विषय संस्कृत, अर्थशास्त्र व संगीत और उर्दू, राजनीति विज्ञान व चित्रकला शामिल हैं।

कहां कितनी सीटें
गोविंद गुरु राजकीय कॉलेज 1860, हरिदेव जोशी गर्ल्स कॉलेज 480, एमबीडी कॉलेज कुशलगढ़ 480, सज्जनगढ़, आनंदपुरी, छोटीसरवन, गांगड़तलाई, गर्ल्स काॅलेज कुशलगढ़ में 160-160 सीटें हैं।

2024 Fun Festiva
शेयर करे

More news

Search
×