Home News Business

सोडा नहीं पिलाने पर पिकअप को लगा दी आग:शराबी के हाथ में था पेट्रोल, दो साल की मासूम के साथ कांच तोड़कर निकला ड्राइवर

Banswara
सोडा नहीं पिलाने पर पिकअप को लगा दी आग:शराबी के हाथ में था पेट्रोल, दो साल की मासूम के साथ कांच तोड़कर निकला ड्राइवर
@HelloBanswara - Banswara -
सोडा नहीं मिलने से खफा एक शराबी ने सोमवार रात एक पिकअप को आग लगा दी। समय रहते ड्राइवर ने कांच फोड़ा और दो साल की मासूम के साथ खुद को बाहर निकाला। पिकअप ड्राइवर डूंगरपुर जिले से बारात लेकर यहां आया था। ड्राइवर उसके वाहन में बैठा था। तभी एक बोतल में पेट्रोल लेकर गुजर रहे शराबी ने ड्राइवर से सोडा पिलाने की मांग की। ड्राइवर ने मना कर दिया तो शराबी भड़क गया और वारदात की। मामला बांसवाड़ा के आनंदपुरी थाना क्षेत्र के डोकर गांव का है।
आग से जला केबिन।
आग से जला केबिन।

थाना प्रभारी CI दिलीप सिंह चारण ने बताया कि डोकर में कपूरचंद्र पटेल के यहां शादी समारोह था। डूंगरपुर से बारात आई हुई थी। बारात के साथ पियोला थाना कुआं (डूंगरपुर) निवासी लक्ष्मण पुत्र सरदार भी पिकअप लेकर आया था, जिसका ड्राइवर सोहनलाल उसकी भतीजी के साथ पिकअप में बैठा था। तभी डोकर निवासी सुभाष पटेल वहां से गुजरा। उसके हाथ में पेट्रोल भरी बोतल थी। सुभाष ने पिकअप में बैठे ड्राइवर से सोडा पिलाने को कहा। सोहनलाल ने मना कर दिया तो सुभाष ने गुस्से में पिकअप पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। ये देख ड्राइवर ने कांच तोड़कर खुद के साथ उसकी भतीजी को बचाया और बाहर निकला। कुछ ही देर में पिकअप ने आग पकड़ ली। आग की लपटें हवा के साथ तेज हो गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया।

डूंगरपुर पासिंग का वाहन।
डूंगरपुर पासिंग का वाहन।
FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×