नए पुलिस कप्तान चुनाराम जाट ने संभाली जिले की कमान

प्रतापगढ़. प्रदेश में आईपीएस के तबादलों के बाद मंगलवार को एसपी चुनाराम जाट ने प्रतापगढ़ एसपी का कार्यभार संभाला। चुनाराम जाट-पुलिस अधीक्षक यातायात पीएचक्यू जयपुर, लगे हुए थे जिन्हें प्रतापगढ़ एसपी पूजा अवाना की जगह लगाया गया है। वहीं एसपी पूजा अवाना का सिरोही तबादला कर दिया गया है।