Home News Business

उपसभापति की दुकान के सामने भीड़

Banswara
उपसभापति की दुकान के सामने भीड़
@HelloBanswara - Banswara -

मंडी में एक दुकान नगर परिषद उपसभापति सुल्ताना मेवाफरोश की है। उनके पति मास्क लगाकर सब्जी बेच रहे थे। लाेगाें की भीड़ जुटी थी। जब सुल्ताना की नजर फाेटाेजर्नलिस्ट पर पड़ी ताे वे अंदर चली गई। लाॅकडाॅउन की पालना कराने में जहां जनप्रतिनिधियाें की महत्वपूर्ण भूमिका हैं, लेकिन वे खुद ही लाॅकडाउन काे ताेड़ने में लगे हैं। इस मामले में उपसभापति के पति युसुफ ने बताया कि उपसभापति और मैं स्वयं सुबह मंडी में था। मंडी में हर रोज लोग सब्जी लेने पहुंचते हैं। हम लोगों से समझाइश भी करते हैं, भीड़ नहीं करने की।

शेयर करे

More news

Search
×