लाेडिंग टेंपाें में तिरपाल से ढककर पुणे से लाए 28 लाेग, चिकित्सा टीम ने पकड़ा

परतापुर. पुणे से उदयपुर के देसुरी जाने के लिए करीब 28 लाेगाें काे एक लाॅडिंग टेंपाें में भरकर लाया जा रहा था। खासबात यह है कि इन्हें काले रंग के तिरपाल से ढककर लाया जा रहा था। लेकिन बांसवाड़ा के जौलाना में नाकेबंदी के दाैरान जांच में इन्हें पकड़ लिया गया। चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा सभी की स्क्रीनिंग की गई, हालांकि एक भी काेराेना पाॅजिटिव नहीं मिला। इस पर उन्हें जाने दिया गया। ये सभी लाेग महाराष्ट्र में राेजगार के लिए गए थे।