Home News Business

मछली पकड़ रहा युवक पानी चढ़ने से टापू पर फंसा, साढ़े 4 घंटे बाद बाहर निकाला जा सका

Banswara
मछली पकड़ रहा युवक पानी चढ़ने से टापू पर फंसा, साढ़े 4 घंटे बाद बाहर निकाला जा सका
@HelloBanswara - Banswara -

पीपलखूंट में माही नदी के तेज बहाव में शनिवार को मछली पकड़ रहा एक युवक एकाएक पानी बढ़ने से टापू पर फंस गया। तेज बहाव पर माही बांध से पानी छोड़ने की मात्रा कम करवाई गई। इसके बाद में पुलिस और एसडी आरएफ की टीम ने साढ़े 4 घंटे की मशक्कत कर रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया। एसपी शेखावत ने बताया कि सुबह स्थानीय युवक बदिया मछलियां पकड़ने नदी पर गया। उसे फंसा देख कानड़ा सरपंच कानजी भाई ने पुलिस को सूचना दी। थानाधिकारी ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों की मदद से युवक को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। इस पर एसडीआरएफ के इंचार्ज नरेश चौहान के नेतृत्व में पहुंची टीम ने बेहतरीन प्लानिंग के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इसके बाद टीम बदिया को बाहर निकलने नदी में उतरी। बदिया को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।पीपलखूंट में मछली पकड़ने गया युवक फंस गया, जिसे रेस्क्यू कर बचाया गया।बचने की उम्मीद कम थी, नया जीवनदान मिलामैं सुबह 8 बजे नदी में बने टापू पर मछलियां पकड़ने गया था। अचानक जलस्तर इतना बढ़ गया कि मैं टापू पर ही फंस गया। पानी के तेज बहाव को देख कूदने की हिम्मत नहीं बनी तो वहीं बैठ गया। लेकिन पानी बढ़ता ही गया। इसी बीच टापू पर एक सांप भी आ गया। इससे मुझे लगा कि पानी में कूद जाऊ लेकिन बहाव भी तेज था। मेरे हाथ-पांव में कम्पन शुरू हो गई। पानी बढ़ने के साथ ही मेरे बचने की उम्मीद भी टूटती जा रही थी। रोते हुए बदिया ने कहा कि पुलिस ने मुझे नया जीवन दिया है। बदिया के 6 बेटियां और 2 बेटे है। (जैसा कि टापू से सुरक्षित बाहर आने के बाद बदिया ने बताया... )

शेयर करे

More news

Search
×