Home News Business

चिकित्सक अब पर्ची पर मरीज की बीमारी का नाम भी लिखेंगे

Banswara
चिकित्सक अब पर्ची पर मरीज की बीमारी का नाम भी लिखेंगे
@HelloBanswara - Banswara -

सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर अब मरीजों की पर्ची पर दवा के साथ संबंधित बीमारी का नाम स्पष्ट अक्षरों में लिखेंगे। पर्ची पर बीमारी का नाम लिखा हाेने से रात देर रात मरीज की तबीयत खराब हाेने के बाद डयूटी पर मौजूद दूसरे चिकित्सक काे उपचार शुरू करने में आसानी रहेगी। दूसरी अाेर चिकित्सा विभाग के पास आसानी से आंकड़े उपलब्ध हाे जाएंगे कि किस बीमारी के कितने मरीज किस चिकित्सक या यूनिट में भर्ती हाे रहे हैं। इन आदेशों के बाद मरीज किस क्षेत्र से अाया है, जानकारी मिल जाने से उस क्षेत्र में विभाग द्वारा सर्वे शुरू करके पता लगाया जा सकेगा कि आखिर एक ही बीमारी के मरीज किन कारणें से अा रहे हैं। इतना ही नहीं कई बार ग्रामीण अंचल से अाने वाले मरीज वापस लौटकर नहीं अाते। बड़े अस्पतालों में चिकित्सक द्वारा संबंधित बीमारी का नाम व उपचार लिखा हुअा हाेगा ताे गांवों में भी मरीज किसी भी चिकित्सक से उपचार करवा सकेंगे।विभाग के निदेशक द्वारा तीन अक्टूबर काे जारी इन आदेशों के बाद चिकित्सक काे ओपीडी पर्ची में बीमारी का नाम लिखने के लिए पाबंद किया गया है।

2024 Fun Festiva
शेयर करे

More news

Search
×