Home News Business

तीन घंटे की बिजली कटौती का फैसला पलटा...क्योंकि आज मंत्री-जी आ रहे हैं

Banswara
तीन घंटे की बिजली कटौती का फैसला पलटा...क्योंकि आज मंत्री-जी आ रहे हैं
@HelloBanswara - Banswara -
    दोपहर 1 बजे डिस्कॉम ने कहा-कटौती होगी, शाम को सूचना मिली कि ऊर्जा मंत्री भाटी आएंगे, शाम 6 बजे बदला आदेश, कल लेंगे सुबह बैठक

डिस्कॉम की ओर से रखरखाव को लेकर शनिवार को दोपहर 1 बजे प्रेसनोट जारी करके जिलेभर में 3 घंटे बिजली कटौती करने का आदेश जारी किया, लेकिन शाम होते होते यह फैसला डिस्कॉम ने बदल दिया। यानी बिजली कटौती रविवार को नहीं होगी। क्योंकि ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी आ रहे हैं। दरअसल 220 केवी जीएसएस लोधा रखरखाव एवं करंट ट्रांसफार्मर (सी.टी.) बदलने का कार्य करने के लिए रविवार को सुबह 06:30 से 9:30 बजे तक पावर सप्लाई बंद रखने के लिए कहा गया। जिससे बांसवाड़ा शहर के साथ ग्रामीण एरिया की सप्लाई पूर्ण रूप से बंद रखनी थी। प्रभारी मंत्री के निजी सचिव रणवीर सिंह ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यमंत्री भाटी रविवार रात 9 बजे बांसवाड़ा पहुंचेंगे। प्रभारी मंत्री दूसरे दिन 9 मई को सुबह 10 बजे सर्किट हाउस में आमजन एवं कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे और सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक लेंगे। मंत्री बाद में दोपहर बाद 3 बजे डूंगरपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×