मजदूरी करने निकले युवक का शव नाले किनारे मिला

चिड़ियावासा| घलकिया के माेतीरा गांव के नाले किनारे मंगलवार सुबह एक युवक का शव मिला। सिर पर चाेट के निशान अाैर दाेनाें कानाें से खून निकले हुए शव के पास मरी हुई मछलियां और बिजली का तार भी मिला। जिस जगह शव पड़ा था उसके ऊपर से ही 11 केवी लाइन गुजर रही है। नाले किनारे शव होने की सूचना पर आसपास के कई लोग और सदर थानाधिकारी बाबूलाल मुरारिया पुलिस का जाब्ता पहुंचा तो शव की पहचान मोतीरा गांव के ही 25 वर्षीय राजेंद्र पुत्र कालू अहारी के रूप मंे हुई। परिजनों ने बताया कि राजेंद्र सोमवार सुबह गटा के ट्रैक्टर पर काम करने जाने का कहकर निकला था। परिजनों ने हत्या का संदेह जताते हुए जांच की मांग की।