Home News Business

स्वतंत्रता दिवस के मंच से शहर को मिले 35 करोड़:सिंचाई मंत्री मालवीया ने की घोषणा, 35 को मिला सम्मान, 1050 बच्चों ने किया प्रदर्शन

Banswara
स्वतंत्रता दिवस के मंच से शहर को मिले 35 करोड़:सिंचाई मंत्री मालवीया ने की घोषणा, 35 को मिला सम्मान, 1050 बच्चों ने किया प्रदर्शन
@HelloBanswara - Banswara -

75वें स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह के दौरान सिंचाई मंत्री महेंद्रजीतसिंह मालवीया ने मंच के माध्यम से शहर को खास सौगात दी है। बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करने आए मंत्री मालवीया ने यहां 35 करोड़ रुपए की घोषणाएं कीं। इसमें शहर के बीच से गुजरते कागदी नाले के गंदे स्वरूप को आकर्षक बनाने के लिए 31 करोड़, डायलाब तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए 3 करोड़ एवं एक करोड़ श्मशान को आधुनिक बनाने के लिए दिए। इससे पहले मंत्री मालवीया ने ठीक 9 बजे कुशलबाग मैदान में पुलिस, होमगार्ड, NCC, NSS जैसी स्कूली बच्चों की 12 टुकड़ियों वाली परेड की सलामी ली। जिला कलेक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा के साथ ध्वजारोहण किया। बरसात से गीले हुए परेड मैदान में 24 स्कूलों के 600 बच्चों ने व्यायाम का प्रदर्शन किया, जबकि 21 स्कूलों की 450 बच्चियों ने यहां मैदान में नृत्य किया। इस दौरान जिले विशेष क्षेत्र में खास पहचान बनाने वाले 35 लोगों मंच से सम्मानित किया गया। ठीक दो घंटे के भीतर जिला स्तरीय समारोह का समापन हो गया। कार्यक्रम में जिला प्रमुख रेशम मालवीया, नगर परिषद सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी, बांसवाड़ा SP राजेश कुमार मीणा एवं अन्य विभागों के जिला स्तरीय कर्मचारी मौजूद थे।

मराठी वेशभूषा में खास प्रस्तुति देती गर्ल्स स्कूल की छात्राएं।
मराठी वेशभूषा में खास प्रस्तुति देती गर्ल्स स्कूल की छात्राएं।

संभलते हुए उठे परेड के कदम
दरअसल, लगातार हो रही बरसात के बीच कुशलबाग मैदान पूरी तरह गीला था। इस कारण खुलकर परेड करने पैर यहां संभलकर अगला कदम उठाते हुए दिखाई दिए। इसी तरह व्यायाम प्रदर्शन, डांस के दौरान स्टूडेंट्स कीचड़ से खुद को बचाते दिखे। मैदान में वीआईपी मूवमेंट के बीच पुलिस की एकतरफा ट्रेफिक व्यवस्था भी परेशानी भरी रही।

मैदान में एक साथ 600 बच्चों ने दी व्यायाम की प्रस्तुति।
मैदान में एक साथ 600 बच्चों ने दी व्यायाम की प्रस्तुति।

पुलिस ने हाथोंहाथ बदला परेड कमांडर
स्वतंत्रता दिवस को लेकर बीते कई दिनों से मैदान में परेड की रिहर्सल हो रही है। रिहर्सल पुलिस लाइन के रिजर्व इंस्पेक्टर राजेश चौबीसा करा रहे थे, लेकिन रविवार रात राजेश को वायरल बीमारी ने घेर लिया। इसलिए सुबह शहर कोतवाल रतनसिंह चौहान को परेड कमांडर की जिम्मेदारी सौंपी गई।

450 स्कूली बालिकाओं ने मैदान में किया प्रदर्शन।
450 स्कूली बालिकाओं ने मैदान में किया प्रदर्शन।
कदम से कदम मिलाकर मंजिल की ओर बढ़ता परेड का कारवां।
कदम से कदम मिलाकर मंजिल की ओर बढ़ता परेड का कारवां।

इनको मिला सम्मान

सम्मानित होने वाले का नामविशेष क्षेत्र में रही पहचान
शाताक्षी सिसोदियाराबाउमावि की 12वीं मूकबधिर परीक्षा में 99.60 प्रतिशत अंक बनाए।
सक्षम जैन, छात्राRBSE के 12वीं आर्ट्स में 98.20 प्रतिशत अंक बनाए।
महक ठाकुर , छात्रRBSE के 12वीं साइंस वर्ग में 96.80 प्रतिशत अंक बनाए।
विधि जैन , छात्राCBSE के 12वीं कॉमर्स में 97.80 प्रतिशत अंक बनाए।
जैनी चौबीसा, छात्राCBSE के 12वीं साइंस में 97.60 प्रतिशत अंक बनाए।
मीशा बंडी, छात्राकेंद्रीय विद्यालय के 10वीं परीक्षा परिणाम में बेहतर प्रदर्शन।
दीक्षिता पटेल, छात्राराउमावि नादिया में लोकगीत गायन में श्रेष्ठ प्रदर्शन।
मुरलीधर चौधरी, XEN, AVVNLविभागीय कामों के निष्ठापूर्वक निष्पादन के मामले में।
दीपेश शर्मा, सर्कल ऑर्गेनाइजर स्काउटराष्ट्रीय जनजाति स्काउट गाइड महोत्सव की सफलता पर।
डॉ. ओपी उपाध्याय, स्त्री रोग विशेषज्ञविभागीय कामों को निष्ठापूर्वक पूरा करने के लिए।
सुनीता नायक, प्राध्यापकराबाउमावि चंद्रपोल गेट में विभागीय कार्य जिम्मेदारी से पूरे किए।
आशीष गुप्ता, मुख्य प्रबंधक, केंद्रीय सहकारी बैंकविभागीय कामों को निष्ठापूर्वक पूरा करने के लिए।
योगेंद्रसिंह सिसोदिया, सहायक रजिस्ट्रार, सहकारी समितियांविभागीय कामों को निष्ठापूर्वक पूरा करने के लिए।
मदनलाल सोनी, सीनियर नर्सिंग ऑफिसरविभागीय कामों को निष्ठापूर्वक पूरा करने के लिए।
शैरली जॉय, सीनियर नर्सिंग ऑफिसरविभागीय कामों को जिम्मेदारी से पूरा करने के लिए।
राजेंद्र कुमार भावसार, पुस्तकालय अध्यक्षविभागीय उपलब्धि के लिए।
कमलेश जोशी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, कलेक्ट्रेटविभागीय कामों को रूचि लेकर पूरा करने के लिए।
मोहम्मद जाहिद, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, पशुपालन विभागविभागीय कामों को रूचि लेकर पूरा करने के लिए।
कैलाशचंद्र मेहता, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, वन विभागविभागीय कामों को रूचि लेकर पूरा करने के लिए।
देवीलाल प्रजापत, अध्यापक लेवर 2राउप्रावि छापरिया में बेहतर शैक्षणिक कार्य के लिए।
दीपा राठौड़, वनरक्षकमहिला स्वरोजगार के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए।
सोनिया मीणा, पटवारीविभागीय कामों को लगन से पूरा करने के लिए।
प्रवीणचंद्र कलाल, वरिष्ठ सहायक, एसपी ऑफिसविभागीय काम निष्ठापूर्वक पूरे किए।
राजपालसिंह झाला, कनिष्ठ सहायक, नगर परिषदनिष्ठापूर्वक पूरे किए जिम्मेदारी वाले काम।
प्रदीपसिंह शक्तावत, कनिष्ठ सहायक, जिला परिषदविभागीय काम निष्ठापूर्वक पूरा करने के लिए।
संजय सफाई कर्मचारी, नगर परिषदजिम्मेदारी से कामों को पूरा करने के लिए।
भाविक सुथार, रोवरमेंट55वीें प्रताप स्वंतत्र रोवर क्रू द्वारा वर्ल्ड यूथ काॅन्फ्रेंस में देश और प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए।
वैशाली कलाल, रेंजर मेट9वीं महारानी स्वतंत्र रेंजर टीम बांसवाड़ा की ओर से वर्ल्ड यूथ कॉन्फ्रेंस में देश और प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने पर।
वर्धमान गांधी, जिलाध्यक्ष, जिला पेट्रोलपंप एसोसिएशनकोविड के दौरान सराहनीय कार्य के लिए।
रूधिर ब्ल्ड डोनेशनरक्तदान एवं समाजसेवा के लिए।
सतीश आचार्य, रंगकर्मीजनजागरूकता के क्षेत्र में काम करने के लिए।
भरत कंसारावन्यजीव फोटोग्राफी के लिए
महेंद्रसिंह, वाहन चालकबांसवाड़ा आगार में बेहतर मानवीयता का प्रदर्शन करने के लिए।
इरफान उल्ला खान, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, एसपी ऑफिसनौकरी की जिम्मेदारी को बेहतर से पूरा करने के लिए।



FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×