Home News Business

जिले को मिली 10 नई बसें, गांवों में अप्रैल से फिर शुरू होगी बंद

Banswara
जिले को मिली 10 नई बसें, गांवों में अप्रैल से फिर शुरू होगी बंद
@HelloBanswara - Banswara -

रोडवेज विभाग के जोनल मैनेजर नवीन तिवाड़ी ने बांसवाड़ा बस डिपो का दौर किया। और अधिकारियों के साथ बैठक कि जिसमें रेवन्यू बढ़ाने और कर्मचारियों से अधिक से अधिक काम लेने पर जोर दिया। वहीं अब फिर से ग्रामीण इलाकों में रोडवेज कि बसें शुरु होगी। मुख्य प्रबंधक रवि मेहरा ने बताया कि पहले भी ग्रामीण इलाकों में बसें चल रही थी। लेकिन बसों कि कमी के चलते बंद करनी पड़ी। लेकिन अब प्रदेश को करीब 450 बसें मिलेगी। जिसमें बांसवाड़ा बस डिपो को भी 5-10 बसें मिलने की उम्मीद है। जिससे अप्रैल में ग्रामीण इलाके में बसों का संचालन कर दिया जाएगा। जिसमें से बांसवाड़ा से गढ़ी- परसोला, गढ़ी- बांसवाड़ा, गढ़ी-जेर, कुशलगढ़ -बड़ौदिया, कुशलगढ़- सज्जनगढ़, घाटोल -परसोल, घाटोल- भीमपुर, घाटोल- गढ़ी, बांसवाड़ा- खेड़ा, बांसवाड़ा- सगवाडिया, आनंदपुरी- बागीदौरा, बागीदौरा -मुन्नाडुंगर, बागीदौरा- सतीसरा कलान, बांसवाड़ा- घाटोल के लिए बसों का संचालन किया जा सकता है।

डिपो में समस्या को लेकर जोनल मैनेजर को दिया ज्ञापन: जोनल मैनेजर नवीन तिवाड़ी के डिपो दौरे के दौरान राजस्थान स्टेट रोडवेज एम्पलाइज यूनियन की ओर से ज्ञापन सौंपा। साखा के सचिव रामवीर चौधरी ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से जोनल मैनेजर को अवगत करवाया कि बस डिपो मेंं साफ सफाई समय पर नहीं हो रही है। साथ ही ड्यूटी चार्ट भी तीन महीने में अधिकारी नहीं बदल रहे हैं। साथ ही डिपो पर रोस्टर प्रणाली लागू कि जाए। साथ ही कार्यशाला में लगे कर्मचारियों को रात्रि भत्तों का भी भुगतान किया जाए। इस दौरान शाखा सचिव रामवीर चौधरी, अध्यक्ष मनोहर सिंह, संयुक्त सचिव केदार शर्मा, जयप्रकाश जाट सहित कई कर्मचारी उपस्थित रहे।

शेयर करे

More news

Search
×